STATS: धवन और रोहित ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी,सचिन,गांगुली और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे 1

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आज दूसरा मुकाबला हुआ. इस दौरान पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं पाक ने टीम में दो बड़े बदलाव कियें.

पाक के बल्लेबाज़ हुए फेल

Advertisment
Advertisment

STATS: धवन और रोहित ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी,सचिन,गांगुली और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे 2

मध्‍यक्रम के अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक की 78 रन की बेहतरीन पारी एक बार फिर पाकिस्‍तान के लिए सहारा बनी. शोएब की इस पारी की बदौलत पाकिस्‍तानी टीम आज यहां एशिया कप 2018 के सुपर 4 मुकाबले में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 50 ओवर में 7  विकेट खोकर 237 रन बनाने में सफल हो गई.

भारत ने हासिल की जीत 

STATS: धवन और रोहित ने लगाईं रिकार्ड्स की झड़ी,सचिन,गांगुली और सहवाग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे 3

Advertisment
Advertisment

238 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही. इस दौरान रोहित और धवन ने शतकीय साझेदारी की. उनकी खतरनाक बल्लेबाज़ी का ही ये असर था कि कोई भी पकिस्तानी गेंदबाज़ कुछ खास नही कर सका.

इस दौरान रोहित और धवन ने शतक लगाया. ये 2005 के बाद पहली बार हुआ है जब पाक के खिलाफ किसी एक मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.

जानिए आज कौन से रिकॉर्ड बने: 

1. लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए धवन और रोहित ने सबसे बड़ी साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने 210 रन की साझेदारी की. इनसे पहले ये रिकॉर्ड सहवाग और गंभीर के नाम था.

2.धवन और रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने 210 रन की साझेदारी की. उनसे पहले ये रिकॉर्ड सौरव और सचिन की जोड़ी के नाम था.

3.सौ से ज्यादा रन साझेदारी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ की जोड़ी के रूप में धवन और रोहित 4 नंबर पर पहुँच गए है. उन्होंने सहवाग और सचिन की जोडी को पीछे छोड़ दिया है

4.रोहित ने आज अपने वन डे क्रिकेट के 7000 रन पूरे कर लिए.

5.धवन ने आज 15 शतक पुरे किया. इसके साथ हो वो सबसे कम पारियों में ये कारनामा करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुँच गए है. उनसे आगे अमला और कोहली है.

6.पाकिस्तान के खिलाफ एक ही मैच में दो शतक लगाने का कारनामा आज तीसरे बार हुआ है. आखिरी बार ये कारनामा 2005 में हुआ था.