अगर सब कुछ सही रहता तो आज ये व्यक्ति होता बड़ा क्रिकेटर 1

बैंग्लोर के सागर बहेती तब चर्चा का विषय बन गए जब उन्होंने ऐतिहासिक बोस्टन मैराथन को पूरा किया। सागर बहेती पेशे से इंजीनियर हैं। इन्होंने सोमवार को ही इस मैराथन को पूरा किया है। दिलचस्प बात यह है, कि मनीष पांडे और रोबिन उथप्पा की तरह सागर भी लीग मैच खेल चुके हैं। अगर सागर एक निश्चित योजनाओं के हिसाब से चलते तो शायद एक अच्छे क्रिकटर बन सकते थे।  गांगुली और क्लार्क ने बनाई आईपीएल 10 की सर्वश्रेष्ठ टीम, विराट कोहली को बनाया अपनी अपनी टीम का कप्तान

दरअसल 2012 में सागर एक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मेडिकल ट्रिटमेंट से गुजरे थे। उस दौरान उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी। हालांकि इसके बाद वो पूरी तरह ठीक हो गए थे। इस परिस्थिति में उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया। सागर जब पूरी तरह फिट हो गए तब उन्होंने मैराथन का अभ्यास करना शुरू कर दिया और आखिरकार उस अभ्यास और मेहनत का फल उन्हें मिला।

Advertisment
Advertisment

सोमवार को सागर के साथ 30,000 एथिलीट दौड़े थे। इसमें इन्होंने 121वां स्थान हासिल किया है। यह एक रिकॉर्ड है। वो अपने माता- पिता के साथ मैराथन में भाग लेने के लिए मैसाचुसेट्स एसोसिएशन फॉर द ब्लाइन्ड एंड विज़ी इफेएड (एमएबीवीआई) के सहयोग से अमेरिका गए थे।

उन्होंने कर्नाटक के लिए लीग क्रिकेट खेली है। इस का जिक्र करते हुए कहा, ”क्रिकेट मेरा पैशन था। लेकिन अब मैं क्रिकेट न खेलकर दौड़ता हूं। मुझे इस बात की खुशी है।” उन्होंने अपने बारे में बताया कि रोजर फेडर के बहुत बड़े प्रंशसक हैं।  मनीष पांडे के कमाल से टीम इंडिया जीती, देखें ट्विटर रिएक्‍शन

बात दें कि सागर आईआईएम से स्नातक कर चुके हैं और अब बेंगलुरु के विल्सन गार्डन में एक व्यवसाय चला रहे हैं। वो सीजीआर नाम की एक एक गैर-सरकारी संगठन के साथ भी जुड़े हैं, जो दृष्टिहीन लोगों की मदद करती है।