मैं विराट कोहली के साथ खेलता, तो उसे अपना एग्रेशन दिखाता : शोएब अख्तर 1

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कार रही है और यही वजह है, की भारत टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम भी बनी हुई है. भारत को उसके घर पर हराना, तो एक सपने की तरह बनकर रह गया है. पिछले 6 साल में भारत अपने घर पर सिर्फ एक टेस्ट मैच ही हारी है. भारत की टीम कही अधिक मजबूत हो गई है. वहीं अन्य टीमें टेस्ट क्रिकेट में काफी कमजोर नजर आ रही है.

टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी देख, विराट को हो रहा होगा दुःख

शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने अपने youtube चैनल पर बोलते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट निचे जा रही है. जिस तरह की टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी चल रही है. उससे विराट कोहली निश्चित रूप से दुखी होगा. उसने अपने बयान में टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी के लिए दुःख जताया था और यह एक दुःख की बात है भी, उसने कहा था, कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ईमानदारी वाली सोच चाहिए और लोगो का एफर्ट चाहिए, जो फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है. वह सोच रहा होगा, की उसने आज अपनी टीम को इतना मजबूत बना दिया है, कि कोई भी टीम उनकी टीम को चुनौती नहीं दे सकती है.”

Advertisment
Advertisment

टी-20 लीग भी जिम्मेदार

मैं विराट कोहली के साथ खेलता, तो उसे अपना एग्रेशन दिखाता : शोएब अख्तर 2

शोएब अख्तर ने आगे अपनई बात बढ़ाते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट के गिरते स्तर की एक वजह लीग क्रिकेट भी है, क्योंकि लीग क्रिकेट जब से आई है, तब से खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा महत्व लीग क्रिकेट को ही दिया है. मैं भी मानता हूं, कि पैसा महत्वपूर्ण है, लेकिन आप सिर्फ लीग क्रिकेट पर ही अपना पूरा ध्यान केन्द्रित नहीं कर सकते हैं.”

फाफ डू प्लेसी और विराट के कप्तानी की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, “फाफ डू प्लेसी ने जिस तरह की कप्तानी की थी, वह बहुत निराशाजनक थी. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी बहुत बेहतर थी. यह इस टेस्ट सीरीज में एक बहुत बड़ा अंतर था.”

मैं विराट के साथ खेलता, तो उसे एग्रेशन दिखाता

मैं विराट कोहली के साथ खेलता, तो उसे अपना एग्रेशन दिखाता : शोएब अख्तर 3

शोएब अख्तर ने एग्रेशन के साथ खिलाड़ियों को खेलने की सलाह देते हुए कहा, “अगर आज मैं, विराट कोहली के साथ खेल रहा होता, तो मैं उसे एग्रेशन दिखाता और शायद वह भी मुझे इसका जवाब देता, लेकिन मैं मानता हूं, की यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. मैं ये नहीं कह रहा, कि आप लड़ाई-झगड़ा करो, लेकिन आप अपना एग्रेशन जरुर दिखाओं.”

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul