If India loses in England, Australia then this is a crime: Chappell

नयी दिल्ली, 19 अगस्त: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध है।

पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में काफी महत्वपूर्ण होंगे।

Advertisment
Advertisment

चैपल ने ईएसपीएनक्रिइंफो पर कालम में लिखा, ‘‘ब्रिटेन पहुंचने से पहले भारत के पास दो दिग्गज टीमों आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो विदेशी श्रृंखलाओं में हराने का मौका था। अगर वे ऐसा करते तो यह शानदार उपलब्धि होती।’’ 

उन्होंने लिखा, ‘‘अब कोहली की टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने का खतरा मंडरा रहा है जबकि आस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम का मनोबल भी बढ़ा है जहां उनका मानना है कि घरेलू श्रृंखला में उनकी जीत की संभावनाओं में काफी इजाफा हुआ है।’’ 

चैपल ने कहा, ‘‘अगर भारत दोनों श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध होगा।’’