टी-20 विश्व कप हारे तो विराट कोहली की कप्तानी से होगी छुट्टी! BCCI का एक्शन प्लान तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स 1

यूएई और ओमान में 18 अक्टूबर से आइसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए भारतीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है. टीम की घोषणा के साथ ही विराट कोहली के कप्तानी के लिए डेडलाइन भी शुरू हो गई. मीडिया में आई खबर के मुताबिक ऐसे संकेत मिले हैं कि टी-20 विश्वकप नहीं जीतने की स्थिति में विराट कोहली से कप्तानी छिन कर दूसरे खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीसीसीआई के अधिकारियों को विराट की कप्तानी में आईसीसी टुर्नामेंट खेलने पर ज्यादा भरोसा नहीं है.

जुलाई में अधिकारियों ने की थी बैठक

टी-20 विश्व कप हारे तो विराट कोहली की कप्तानी से होगी छुट्टी! BCCI का एक्शन प्लान तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल, कप्तान विराट कोहली के आईसीसी टुर्नामेंट में लगातार फाइनल हारने से बीसीसीआई की नाराजगी है. 2017 में चैंपियंस ट्राफी, 2019 में वनडे विश्व कप और इस साल इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल हारने से बीसीसीआई के अधिकारी खासे नाराज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई की शुरुआत में इस संबंध में एक बैठक हुई थी. बैठक का आयोजन मुंबई किया गया था,जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस मसले पर लंबी चर्चा की थी. इंडियन टीम और बीसीसीआई के बीच सेतु का काम करने वाले एक अधिकारी ने टीम के अंदर की गतिविधियों से अवगत कराया था.

विराट-शास्त्री से ज्यादा धोनी पर भरोसा

टी-20 विश्व कप हारे तो विराट कोहली की कप्तानी से होगी छुट्टी! BCCI का एक्शन प्लान तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स 3

इसी बैठक का नतीजा है कि टीम में रवि शास्त्री के कोच होने के बावजूद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर बना कर टीम के साथ जोड़ा गया है. दरअसल, बीसीसीआई हर हाल में अपनी मेजबानी में इस टुर्नामेंट को अपने नाम करना चाहती है. कोहली के पिछले रिकार्ड को देखते बोर्ड को उनसे कहीं ज्यादा धोनी पर भरोसा है. धोनी के मेंटर होने से सबसे ज्यादा पंत को फायदा होने वाला है.

उन्हें बिना किसी परेशानी के अंतिम एकादश में जगह मिलनी तय है. दरअसल, विराट कोहली की भूमिका को लेकर बोर्ड ने जुलाई की शुरूआत में ही चर्चा की थी. साउथैंप्टन में 18 से 23 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में हार से बोर्ड के अधिकारी खासे निराश थे.

Advertisment
Advertisment

बदल सकते हैं सभी फॉर्मेट के कप्तान

टी-20 विश्व कप हारे तो विराट कोहली की कप्तानी से होगी छुट्टी! BCCI का एक्शन प्लान तैयार, जानिए पूरी डिटेल्स 4

एक मीडिया संस्थान के खबर के मुताबिक बोर्ड के सभी अधिकारी डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार, मैच में दो स्पिनर खिलाने के फैसले से खफा थे. कोहली के पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए बोर्ड आईसीसी ट्राफी में कप्तान के तौर पर ज्यादा मौके देने के पक्ष में नहीं है. बोर्ड के पदाधिकारियों के बीच विश्व कप के बाद कप्तानी के विकल्प पर पहले ही बैठक हो चुकी है. बैठक में तीनों ऑर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान या फिर टेस्ट और सीमित ओवर के लिए दो अलग-अलग कप्तान पर चर्चा हुई है.

एक अधिकारी ने विश्व कप के बाद ही कोई फैसला लेनी की बात कही थी. कोहली अपनी कप्तानी में 2017 चैंपियंस ट्राफी, 2019 वनडे विश्व कप, 2021 आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गंवा चुके हैं. अगर वह टी-20 विश्व कप नहीं जीते तो उनकी जगह रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते दिख सकते हैं. वहीं, बोर्ड को विरोट-रवि शास्त्री के रणनीति से कहीं ज्यादा अभी भी धोनी पर भरोसा है. यहीं, वजह है कि उन्हें टीम के साथ जोड़ा गया है.