अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कानूनी अड़चनों की वजह से दिल्ली में नहीं हो पाता है तो इस मैच को पुणे में खेला जा सकता है| महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के इस पिच को देश का सबसे सपाट विकेटों में से एक माना जाता है|

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि क्यूरेटर पुणे की इस पिच को परिणाम देने वाली पिच तैयार करें| हम आप को बता दें पुणे की इस पिच पर रणजी में बहुत ही बड़े-बड़े स्कोर बने हैं| और वर्तमान में बंगाल और महाराष्ट्र के बीच पहली पारी में 934 रन (बंगाल 528 और महाराष्ट्र 406) रन बनाए हैं|

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा मैच पुणे के इस स्टेडियम में खेला जाता है तो यह मैच बहुत ही रोमांचक होगा| और अगर दिल्ली मामले को सुलझाया जाता है तो यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में ही खेला जायेगा|

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, कि टेस्ट मैचों में एक ऐसे पिच तैयार करने की जरूरत है जिसमे कोई परिणाम निकले| उन्होंने कहा, कि मुझे इस बात का पुरा विशवास है कि जो भी (महाराष्ट्र क्रिकेट संघ में) विकेट तैयार करेंगे वो इस बात का पुरा ध्यान रखेंगे|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...