अब सिर्फ इस तरह से ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में बना सकती है जगह 1
photo credit : Getty images

इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी की तस्वीर काफी दिलचस्प हो गयी है, क्योकि अब तक इस ग्रुप में चार मैच हो चुके है, जिसमे सभी टीमों ने एक एक मैच जीत लिया है इस कारण अब इस ग्रुप बचे दो मैच किसी क्वाटर फाइनल से कम नहीं है, क्योकि जो भी टीम इन दो मैचों में जीतेगी वही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकेगी मतलब की भारत और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम ही सेमीफाइनल में पहुँच सकेगी और श्रीलंका और पाकिस्तान में से कोई एक टीम.भारत श्रीलंका मैच को लेकर भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को ट्वीटर पर उन्ही के फैन ने दे डाली ये शर्मनाक गाली

बारिश का काफी असर रहा है चैम्पियंस ट्रॉफी में

Advertisment
Advertisment
अब सिर्फ इस तरह से ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में बना सकती है जगह 2
photo credit : Getty images

अब तक इस चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक किसी खबर ने चर्चा बटोरी है तो वो बारिश हैं, क्योकि बारिश ने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के अधिकतर मैचों का मजा किरकिरा किया है, यहाँ तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक इस चैम्पियंस ट्रॉफी में दो मैच खेले है और दोनों ही मैच बारिश के कारण धुल गए है, जिस कारण ऑस्ट्रेलिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना बेहद जरुरी हो गया है यदि उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है और इंग्लैंड के मौसम विभाग की माने तो चैम्पियंस ट्रॉफी के आने वाले मैचों में भी बारिश का साया रहेगा.

 

क्या होगा यदि ग्रुप बी के बाकी दोनों मैच धुल जाते है

अब सिर्फ इस तरह से ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में बना सकती है जगह 3
photo credit : Getty images

इस समय ग्रुप बी में सभी टीम दो पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल पर बनी हुयी है, इस समय भारत की टीम इस ग्रुप बी की टेबल पर टॉप पर है, वहीँ उसके बाद साउथ अफ्रीका फिर श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम है, भारत की टीम का नेट रन रेट अच्छा होने के कारण इस समय अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुयी है.श्रीलंका के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी थी सहवाग को गंदी गाली, अब सहवाग ने दिया करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

 

इस समय पॉइंट्स टेबल पर इस समय ये है स्थिती

टीम मैच खेले जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 2 1 1 2 +1.272
साउथ अफ्रीका 2 1 1 2 +1.000
श्रीलंका 2 1 1 2 -0.879
पाकिस्तान 2 1 1 2 -1.544

दोनों मैच बारिश से धुलने के बाद ये स्थिती बनेगी

अब सिर्फ इस तरह से ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में बना सकती है जगह 4
photo credit : Getty images

यदि ग्रुप बी के बचे बाकी दोनों मैच बारिश के करना धुल जाते है, तो उस समय भारत और साउथ अफ्रीका की टीम इस ग्रुप में क्वालीफाई कर जाएगी क्योकि इस समय इन दोनों ही टीम का नेट रन रेट काफी अच्छा है, और इसका कारण इन दोनों ही टीम ने अपना पहला मैच काफी अब्दे अन्तेर से जीता था.इस मिस्ट्री गर्ल की वजह से पहले डिविलियर्स और फिर विराट कोहली हुए शून्य पर आउट, देखे कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

 

बारिश से रद्द होने पर इस तरह की होगी स्थिती

टीम मैच खेले जीते हारे रद्द पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 3 1 1 1 3 +1.272
साउथ अफ्रीका 3 1 1 1 3 +1.000
श्रीलंका 3 1 1 1 3 -0.879
पाकिस्तान 3 1 1 1 3 -1.544