If reserve day is also canceled due to rain, then what will be result of IPL 2023 final

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था आज यानी 29 मई को फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि, आज भी फैंस को बारिश का डर सता रहा है. ऐसे में तमाम लोग ये सवाल पुछ रहे हैं कि अगर बारिश के वजह से आज भी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया तो ऐसे में किसी समीकरण से फाइनल का नतीजा निकाला जाएगा? अगर आप भी उनमें से हैं जिनके दिमाग में यही सवाल घुम रहा है तो आज के इस लेख में हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.

 बारिश के वजह से रद्द, तो ऐसे निकलेगा IPL फाइनल का नतीजा

हर एक बड़े मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा जाता है और आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भी BCCI ने 29 मई को रिजर्व डे रखा है लेकिन अगर आज भी बारिश के वजह से मैच में दिक्कत आती है तो मैच का रिजल्ट कैसे निकलेगा?.

Advertisment
Advertisment

If reserve day is also canceled due to rain, then what will be result of IPL 2023 final

दरअसल, अगर आज बारिश आती है तो 5 ओवर का मैच कराया जाएगा और अगर बारिश के वजह से 5 ओवर का मैच कराना भी संभव नहीं होगा तो ऐसे में 1 ओवर का सुपर ओवर मैच खेला और कल की तरह अगर 1 ओवर का मैच खेलना भी संभव नहीं हो पाया तो ऐसी परिस्थिती में BCCI प्वाइंट टेबल में सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित कर देगी.

और अगर प्वाइंट टेबले के हिसाब से विजेता बनाया जाएगा तो गुजरात टाइटंस की टीम विजेता बन सकती है क्योंकि गुजरात के पास प्वाइंट टेबल में 20 प्वाइंट हैं तो वहीं चेन्नई के पास 17 प्वाइंट हैं.

कैसा है मौसम का मिजाज

वहीं बात करें आज अहमदाबाद के मौसम के बारे में तो आज बारिश की संभावनाएं कम है. आज अहमदाबाद का तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और 3 किलोमीटर प्रति घंटे से रफ्तार हवा चलने की उम्मीद है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-रिज़र्व डे के दिन कैसा हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मौसम का मिजाज, जानें आज IPL 2023 का फाइनल होगा या नहीं

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki