"रोहित शर्मा बतौर टेस्ट ओपनर सफल रहे तो भारत लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकता है" 1

वनडे और टी-20 क्रिकेट भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रुप में मौका मिला है। केएल राहुल के लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित को यह मौका मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

नई चुनौती होगी

"रोहित शर्मा बतौर टेस्ट ओपनर सफल रहे तो भारत लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकता है" 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि यह रोहित शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होनी वाली है। बांगर को वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटा दिया गया था। रोहित के बारे में उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा

“टेस्ट टीम में मध्यक्रम में कोई जगह नहीं है। ओपनिंग उसके लिए एक नई चुनौती होगी, क्योंकि उसने अब तक शायद ही टेस्ट या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऐसा कभी किया हो। लेकिन इसका फायदा यह है कि उन्हें हार्ड गेंद खेलने को मिलेगा और मैदान में काफी गैप होंगे।”

टीम को हो सकता है फायदा

रोहित शर्मा

संजय बांगर का मानना है कि रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी में सफल हुए तो भारतीय टीम को काफी फायदा होने वाला है। वह ऐसे बल्लेबाज है, जो चौथी पारी में बड़े लक्ष्य को हासिल करवा सकते हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा

“अगर वह सफल होते हैं, तो उसकी खेलने की शैली टीम के लिए बेहद मददगार होगी। टीम उन लक्ष्यों का सफलतापूर्वक पीछा कर सकती है, जो केप टाउन और एजबेस्टन जैसे मैचों में नहीं किया था।”

अंतिम मौका होगा

"रोहित शर्मा बतौर टेस्ट ओपनर सफल रहे तो भारत लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर सकता है" 3

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह अंतिम मौका हो सकता है। उन्हें अभी तक नंबर 6 पर मौका मिलता रहा है लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है।

घरेलू मैचों में कई युवा सलामी बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं। वहीं नंवबर में बैन के बाद पृथ्वी शॉ की भी वापसी हो जाएगी। ऐसे में रोहित शर्मा को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए यह अंतिम मौका होगा।