भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ की समस्या दूर करने के लिए तैयार हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला बेंगलुरु के सुप्रसिद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ मेजबान भारतीय टीम अभी भी पुणे की हार को नहीं भुला पाई हैं और बेंगलुरु में भी टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा हैं. विडियो : देखें कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ में ऋषभ पंत के लिए क्या बोले सहवाग

ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा ने भी चोट से ऊबर कर घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली हैं. रोहित शर्मा मुंबई के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. हाल में ही रोहित शर्मा ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा, कि अगर भारतीय टीम के चयनकर्ता चाहे तो मैं टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने को भी तौयार हूँ.

Advertisment
Advertisment

शनिवार, 4 मार्च को रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच खेला और 33 गेंदों में केवल 16 रन बनाकर ही चलते बने. मैच के दिए अपने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा, कि ”मेरा मकसद इस समय सिर्फ विकेट पर लम्बा खेलने पर हैं. मैदान पर एक बहुत ही लम्बे समय पर वापसी करते वक़्त मैं थोड़ा नर्वस था. चोटिल होने से पहले मैंने अच्छे प्रदर्शन किया था, इसलिए खुद को हौसला दे पाया. करीब 9 साल पहले ही युवराज सिंह ने कर दी थी रोहित शर्मा कों लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी

रोहित शर्मा ने कहा, कि ”इस समय मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज एक बड़ी पारी खेलने और ओवर के मध्य में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने पर हैं. मेरी टीम का अगला मुकबला सोमवार को होना हैं और जरुर चाहूँगा, कि अच्छा करूं. मेरा ध्यान सिर्फ लम्बा खेलने पर ही नहीं, बल्कि फील्डिंग पर भी रहेंगा.”

रोहित शर्मा ने कहा, कि ”ऐसा नहीं हैं, कि मैं सिमित ओवर के खेल में ही टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी कर सकता हूँ, कि मैं किसी भी तरह के प्रारूप में किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हूँ. जिस क्रम पर टीम को मेरी जरूरत होगी, मैं खेलूँगा. अगर मुझसे टेस्ट में ओपनिंग के बारे में पूछा जायेगा, तो इसके बारे में सोचूंगा. कोई भी फैसला लेने से पहले आपको सोचना चाहिए. वनडे क्रिकेट में जब मुझे ओपनिंग के बारे में पूछा गया, मैं तैयार था. तब वनडे में ओपनिंग की जगह खाली थी.” आखिरी क्या हैं रोहित शर्मा की जर्सी नंबर 45 का राज़

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.