संजय मांजरेकर ने खाई कसम अगर विराट ने नहीं किया आज अच्छा प्रदर्शन तो छोड़ दूंगा ये काम 1

आईपीएल का 11वां सीजन लगभग खत्म होने की कगार पर पहुँच गया है. इसमें अभी तक 50 मैच खेले जा चुके हैं. इसका हर मैच काफी शानदार साबित हो रहा है. देखा जाए तो सभी टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर के प्ले ऑफ मैच में जगह बनाने में लगी हुई हैं.

ट्विटर पर शेयर हुआ है वीडियो

Advertisment
Advertisment

संजय मांजरेकर ने खाई कसम अगर विराट ने नहीं किया आज अच्छा प्रदर्शन तो छोड़ दूंगा ये काम 2

साथ ही इस समय हर व्यक्ति की जुबान पर आईपीएल तथा उसके बाद शुरू होने वाली सीरीज छाई हुई है. ऐसा ही एक विडियो ट्विटर पर स्पोर्ट्स तक की ऑफिसियल साईट पर डाला गया है. जिसमें स्पोर्ट्स तक के एडिटर, क्रिकेट के जाने-माने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं.

संजय मांजरेकर का इंटरव्यू…………

संजय मांजरेकर ने खाई कसम अगर विराट ने नहीं किया आज अच्छा प्रदर्शन तो छोड़ दूंगा ये काम 3

Advertisment
Advertisment

यह इंटरव्यू आईपीएल तथा इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड दौरे को लेकर है. संजय ने इसमें आईपीएल की सभी टीमों के बारे में अहम बाते बताई हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में उम्रदराज खिलाड़ी होने के बावजूद भी प्ले ऑफ में जगह बनाने पर संजय ने कहा कि, “टी-20 फॉर्मेट में उम्रदराज खिलाड़ी कामयाब हो सकते हैं यह अनिल कुंबले ने साबित किया है. बीच में हम इस बात को भूल गए थे पर चेन्नई ने याद दिला दिया.”

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बारे में बोलते हुए मांजरेकर ने कहा,

“डेविड वार्नर के न मौजूद होने पर केन विलियमसन पर जिम्मेदारी आ गई थी, कि वो उन्हें रिप्लेस करें, और ऐसा विलियमसन ने कर के दिखाया. हैदराबाद की कामयाबी उनका कल्चर है. मूडी, लक्ष्मण और विलियमसन सब एक तरह के ही हैं. यदि किसी मैच में हैदराबाद अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती है तो इसका कारण उनकी बल्लेबाजी होगी.”

संजय मांजरेकर ने खाई कसम अगर विराट ने नहीं किया आज अच्छा प्रदर्शन तो छोड़ दूंगा ये काम 4

धोनी का फॉर्म भारतीय टीम में कितनी मदद करेगा? इस बात पर मांजरेकर ने कहा,

“बहुत मदद करेगा. धोनी नर्वस नहीं होते हैं हर तरह के खेल में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं. अपने अभी के प्रदर्शन से वह खतरनाक खिलाड़ी बन गए हैं.”

साथ ही पंत के बारे में बोलते हुए कहा कि,

पंत की बल्लेबाजी में बैलेंस न के बराबर होता है फिर भी वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस फॉर्मेट में रिषभ टीम में शामिल होने के योग्य हैं. पंत से ज्यादा अच्छे रायडू हैं. उन्होने हर आर्डर में रन बनाए हैं. इस उम्र में उनका पीक आ गया है.”

रविचंद्रन अश्विन के बारे में बोलते हुए कहा,

“काफी अच्छी गेंदबाजी की है ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं पर भारत के पास अश्विन से ज्यादा अच्छे गेंदबाज हैं, इसलिए उनका टीम में आना मुश्किल है. 50 ओवर में भारतीय क्रिकेट की कमजोरी है कि वह बीच के ओवर में जडेजा और अश्विन दोनी इकॉनमी की तरफ ध्यान दे रहे थे, इसलिए विकेट नहीं मिल रहे थे. कुलदीप और चहल के आने के बाद विकेट मिलना शुरु हुए इससे डेथ ओवर की गेंदबाजी सुधर गयी है.”

संजय मांजरेकर ने खाई कसम अगर विराट ने नहीं किया आज अच्छा प्रदर्शन तो छोड़ दूंगा ये काम 5

विराट की कप्तानी पंजाब के खिलाफ बहुत अच्छी थी सीजन खत्म होने के बाद देखते हैं क्या होता हैं. यदि वह प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाए तो टीम पर सवाल उठने लगेंगे.” इंग्लैंड दौरे के बारे में बोलते हुए कहा,

“विराट का पिछले दौरे में औसत 13 का रहा था, मेरे लिए यह चौकाने वाली बात है. वह बहुत स्पेशल प्लेयर हैं जैसे तेंदुलकर थे. यदि वह इस बार अच्छा नहीं कर पाए तो मैं एनालिसिस करना छोड़ दूंगा. इंग्लैंड बहुत मजबूत टीम नहीं है इसलिए मेरा मानना है वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.”

“भारतीय टीम की विदेश दौरे में रैंकिंग मायने नहीं रखती, बल्लेबाजी में विराट कोहली को मदद करने वाला कोई बल्लेबाज अभी नहीं है. उनके पास कम सपोर्ट है. रोहित को ड्राप करने का सेंस बनता है. इसमें बल्लेबाजी सबसे बड़ी चुनौती होगी.”