SAvsIND: अगर तीसरे टेस्ट में टीम इण्डिया को मिली हार, तो बन जाएंगे ये शर्मनाक रिकाॅर्ड 1
India's captain Virat Kohli celebrates after taking the catch to dismiss Sri Lanka's Dinesh Chandimal (not pictured) during the fourth day of their third and final test cricket match in Colombo, August 31, 2015. REUTERS/Dinuka Liyanawatte - RTX1QETR

लगातार दो हार मिलने से परेशान टीम इण्डिया इस बार फिर बुधवार,यानि 24 जनवरी को जोहानंबर्ग के क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरते हुए दिखायी देगी। होने वाले इस टेस्ट मैच में जहां टीम इण्डिया 2-0 से सीरीज में पिछड़ कर सीरीज को अपने हाथों से गँवा चुकी है,वहीं दूसरी तरफ पूरे जोश और उत्साह के साथ मेहमान साउथ अफ्रीका प्रदर्शन करते हुए दिखायी देगी।

हारने पर बनेगा टीम इण्डिया का ये शर्मनाक रिकाॅर्ड

Advertisment
Advertisment

SAvsIND: अगर तीसरे टेस्ट में टीम इण्डिया को मिली हार, तो बन जाएंगे ये शर्मनाक रिकाॅर्ड 2

टीम इण्डिया के कप्तान विराट कोहली के लिए इस बार कई नई चीजों की मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा। अगर इस बार टीम इण्डिया सीरीज के आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारती है, तो इससे कुछ शर्मनाक रिकाॅर्ड बन सकते हैं. क्योंकि अब तक टीम इण्डिया साउथ अफ्रीका के सरजमी पर कोई भी सीरीज में 3-0 से वाइटवाॅश नहीं हुई है। हालांकि अगर टीम इण्डिया 3-0 से हारती है तो उसका टेस्ट रैंकिग में नबंर 1 रैंकिग का खिताब नहीं जाएगा।

6 बार कर चुकी टीम इण्डिया दौरा

SAvsIND: अगर तीसरे टेस्ट में टीम इण्डिया को मिली हार, तो बन जाएंगे ये शर्मनाक रिकाॅर्ड 3

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे, भारतीय क्रिकेट टीम अब तक कुल 6 बार साउथ अफ्रीका में दौरा कर चुकी है,जिसमें साल 1996-97 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में किया दौरे में टीम इण्डिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2006 के बाद पिछले तीन दौरे पर एक टेस्ट मैच में जीत और ड्राॅ कराने में कामयाब रहा है।

वांडरर्स का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

SAvsIND: अगर तीसरे टेस्ट में टीम इण्डिया को मिली हार, तो बन जाएंगे ये शर्मनाक रिकाॅर्ड 4

अगर वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के रिकाॅर्ड की बात किया जाए तो इस मामले में टीम इण्डिया काफी बेहतर रहा है। भारत ने इस मैच में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं,जो क्रमश: नवंबर 1992,जनवरी 1997,दिसंबर 2006 और दिसबंर 2013 में खेला है और एक भी मैच अब तक नहीं गँवाया है। इसके अलावा टीम इण्डिया साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट मैच जीता है,जिसमें श्रीसंत ने 99 रन देककर 8 विकेट हासिल किए थे।