भारतीय दौरे पर आ रही न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होगा दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लेकिन नहीं करेगा कोहली, धोनी को गेंदबाजी 1
BRIDGETOWN, BARBADOS - MAY 08: Shane Bond (L) and Brendon McCullum of New Zealand celebrate the dismissal of Mohammad Hafeez during The ICC World Twenty20 Super Eight match between New Zealand and Pakistan played at The Kensington Oval on May 8, 2010 in Bridgetown, Barbados. (Photo by Julian Herbert/Getty Images)

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह डिप्टी कोच की सात साल की जिम्मेदारियों के बाद मुख्य कोच बनने के लिए तैयार हैं. 42 वर्षीय भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड ए के लिए कोचिंग की भूमिका निभाने के लिए तैयार है, न्यूजीलैंड की टीम भारत में 2 फर्स्ट क्लास मैच व पांच सीमित ओवरों के मैच खेलेगी.

न्यूजीलैंड टीम के साथ आईपीएल से भी जुड़े हैं बांड-

Advertisment
Advertisment

भारतीय दौरे पर आ रही न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होगा दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लेकिन नहीं करेगा कोहली, धोनी को गेंदबाजी 2

शेन बांड पूर्व में न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका में रहे हैं. साथ ही पिछले दो सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए और बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार, बांड-

भारतीय दौरे पर आ रही न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होगा दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लेकिन नहीं करेगा कोहली, धोनी को गेंदबाजी 3

Advertisment
Advertisment

मुख्य कोच बनने के बारे में बात करते हुए एक वन न्यूज़ नाउ से बात करते हुए बॉन्ड ने कहा, “मुझे गेंदबाजी कोच बनना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है अब चुनौतियों को स्वीकार करने का समय है, या मेरे व्यक्तिगत विकास में भी सहायक होगा. उन्होंने कहा, कभी कभी हम किसी एक चीज पर अपना ठप्पा लगा देते हैं कि आप केवल यह कर सकते हैं, जबकि आप को अलग अलग भूमिकाओं में अपने आप को परखना चाहिए.

19 सितम्बर को भारत रवाना होगी टीम-

भारतीय दौरे पर आ रही न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होगा दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लेकिन नहीं करेगा कोहली, धोनी को गेंदबाजी 4

पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड न्यूजीलैंड ए टीम के मुख्य कोच के नेतृत्व में टीम 19 सितंबर को भारत रवाना होगी. भारत ए के खिलाफ खेलने वाले 16 में से 13 खिलाड़ी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इनमें से सात मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंधित हैं.

टीम इस प्रकार है :

भारतीय दौरे पर आ रही न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होगा दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, लेकिन नहीं करेगा कोहली, धोनी को गेंदबाजी 5

हेनरी निकोल्स (कप्तान), टोड एस्टल, टाम ब्लंडल, टॉम ब्रूस, लोकी फर्गुसन, मैट हेनरी, स्काट कुगेलेइजन, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, सेठ रांस, जीत रावल, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, सीन सोलिया, जार्ज वर्कर, विल यंग.

कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला चार दिवसीय मैच – 23 से 26 सितंबर, विजयवाड़ा दूसरा चार दिवसीय मैच – 30 सितंबर से तीन अक्तूबर,

विजयवाड़ा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेले जायेंगे.

पहला वनडे – छह अक्तूबर दूसरा वनडे – आठ अक्तूबर तीसरा वनडे – 10 अक्तूबर चौथा वनडे – 13 अक्तूबर पांचवां वनडे – 15 अक्तूबर.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...