अरुण लाल

आज के समय में गेंद से छेड़छाड़ करना बड़ा अपराध बन गया है. जिसे आईसीसी भी बड़ी गंभीरता से लेता हुआ नजर आता है. लेकिन पहले के समय में ऐसा बिलकुल भी नहीं रहा था. अब उसके बारे में ही बड़ा खुलासा करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज अरुण लाल ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को गेंद से छेड़छाड़ के बाद खेलना बिल्कल नामुमकिन नजर आता था.

अरुण लाल ने इमरान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा

अरुण लाल ने कहा गेंद से छेड़छाड़ के बाद इमरान खान को खेलना था नामुमकिन 1

Advertisment
Advertisment

आज के समय में जब घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों की बात होती है तो फिर अरुण लाल का नाम जरुर लिया जाता है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 1982 से 1989 के बीच खेला था. उनके समय में पाकिस्तान की गेंदबाजी का सामना करना बहुत मुश्किल नजर आता था. जब इमरान खान खेलते हुए नजर आते हैं. इमरान खान के गेंदबाजी पर बात करते हुए अरुण लाल ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा कि

” इमरान खान को खेलना लगभग असंभव था. वह रिवर्स स्विंग का भरपूर इस्तेमाल करते थे. उस समय गेंद से छेड़छाड़ कानूनी थी. रिवर्स स्विंग की शुरुआत के बाद मेरे लिए इमरान खान को खेलना असंभव था. हालांकि कपिल देव जैसे स्विंग गेंदबाज उनकी टीम में थे, लेकिन इमरान खान गेंद को 6-8 इंच तक स्विंग कराते थे और बल्लेबाज आक्रांत हो उठता था.”

इमरान खान की जमकर तारीफ की अरुण लाल ने

अरुण लाल ने कहा गेंद से छेड़छाड़ के बाद इमरान खान को खेलना था नामुमकिन 2

जब महान आलराउंडरों के बारें में बात होती है तो उसमें इमरान खान का नाम लिस्ट से पहले लाइन में नजर आता है. पाकिस्तान की टीम में उनका साथ देने के लिए उस समय सरफराज नवाज भी मौजूद हैं. बतौर कप्तान इमरान खान ने बहुत कुछ अपनी टीम के लिए करके दिखाया. 1992 में उन्होंने पाकिस्तान की टीम को विश्व कप जीताया था. अरुण लाल ने इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि

“उन्हें कप्तान के रूप में देखना शानदार था. वह पूरी तरह फिट थे. 1982 के आसपास इमरान की पर्सनेलिटी और उनकी मौजूदगी अद्भुत थी. वह टीम की बहुत बढ़िया कप्तानी कर रहे थे.”

भारत के लिए शानदार क्रिकेटर रहे अरुण लाल

अरुण लाल ने कहा गेंद से छेड़छाड़ के बाद इमरान खान को खेलना था नामुमकिन 3

Advertisment
Advertisment

अपने 7 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अरुण लाल ने 16 टेस्ट मैचों  में 729 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 वनडे मैचों में 122 रन बनाए. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा जरुर नजर आया है. अरुण लाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 156 मैचों में 30 शतकों की मदद से 10,421 रन बनाए थे. जिसके कारण उन्हें एक बड़ा क्रिकेटर कहा जा सकता है.