आईपीएल 2020- लगातार 10 मैचो में फ्लॉप होने के बाद छल्का इमरान ताहिर का दर्द, कही ये बात 1

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में बाहर होने के कगार पर है। अब तो लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने महज औपचारिकता बची है, क्योंकि उन्हें अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी खतरनाक समीकरण की जरूरत होगी। जो होना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, ऐसे में कहा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म होने को है।

इमरान ताहिर का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रहा प्रभावशाली प्रदर्शन

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 बार चैंपियन बनने में सफल रही है। इस टीम के पिछले दो सीजन की बात करें तो साल 2018 में तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियन बनी थी, तो वहीं 2019 में सीएसके चैंपियन बनने से 1 रन से चूक गई थी।

Advertisment
Advertisment

इमरान ताहिर

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपनी टीम में पिछले 3 सीजन से सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल रहे इमरान ताहिर को लगातार बाहर ही बैठाकर रखा। इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट के काफी प्रभावशाली गेंदबाज हैं।

इस सीजन लगातार 10 मैच बैंच पर बैठे ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 मैच लगातार मौका नहीं देने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को मैदान में उतारा। ताहिर जैसे गेंदबाज को बाहर बैठाना काफी चौंकाने वाला फैसला है।

आईपीएल 2020- लगातार 10 मैचो में फ्लॉप होने के बाद छल्का इमरान ताहिर का दर्द, कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

इमरान ताहिर की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ही खेलते हुए उन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 26 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप पर कब्जा किया था। ताहिर की वो गेंदबाजी देखते हुए कोई टीम उन्हें बाहर रखने के बारे में सोच ही नहीं सकती लेकिन सीएसके ने ऐसा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 मैच लगातार बैंच पर बैठे रहने के कारण इमरान ताहिर का दर्द छलका। आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान इमरान ताहिर का बाहर बैठने का दर्द साफ छलकता दिखा।

ताहिर ने बताया ड्रिंग्स ले जाकर कैसा हुआ महसूस

इमरान ताहिर ने  आर अश्विन को बताया कि

“मुझे इसका अंदाजा नहीं हैं, इससे पहले फाफ डुप्लेसी को पूरे सीजन ड्रिंक्स ले जाना पड़ा था, ये काफी दर्द भरा है, टी-20 में उनका औसत शानदार है। इस साल मैं वही काम कर रहा हूं। मुझे पता ऐसे हालात में कैसा महसूस होता है। मैं उनसे  भी इस विषय पर बात कर चुका हूं।”

आईपीएल 2020- लगातार 10 मैचो में फ्लॉप होने के बाद छल्का इमरान ताहिर का दर्द, कही ये बात 3

“जब मैं मैदान पर खेलता था, तो कई खिलाड़ी मेरे लिए ड्रिंक्स लाते थे, और अब जब काबिल खिलाड़ी मैदान पर हैं, तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनके लिए ड्रिंक्स ले जाउं। मेरे लिए मैच खेलने से ज्यादा जरूरी है मेरी टीम का जीतना। अगर मुझे मौका मिलेगा जो में अपना बेस्ट प्रदर्शन करुंगा,जो जरूरी है।”

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 11वें मैच में इमरान ताहिर को मौका दिया। हालांकि ताहिर कोई विकेट नहीं ले सके।