अब पाकिस्तान में टी-20 खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी, आईसीसी ने दी सीरिज की मंजूरी 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तमाम अटकलो के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच लाहौर में सफलतापूर्वक आयोजित करा ही दिया। पीएसएल के इस सफल आयोजन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को संजीवनी का एहसास हो रहा है। इस एहसास की खास वजह है पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मैच के बाद विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की मेजबानी की जबरदस्त प्रतिक्रिया का मिलना है।आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, भारत दौरे पर आये विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यु वेड को वापस बुलाया

लाहौर में हुए पीएसएल के सफल फाइनल मैच के आयोजन के बाद अब आईसीसी चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए  विश्व इलेवन को पाकिस्तान में भेजने की योजना बना रहा है और साथ ही पाकिस्तान में पिछले 8 साल बाद पाकिस्तान में  वापस से क्रिकेट को लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार विभाजन की 70वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इसी साल सितंबर महीने में 22, 23, 28 और 29 तारीख को इस इंडीपेंडेंस कप का आयोजन कराने का मन बना लिया है। हालांकी आईसीसी ने इस बात को साफ नहीं किया है कि इस टी-20 सीरीज को लिए कौन-कौन विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आईसीसी मैच रेफ़री के द्वारा पुणे की पिच को मिली POOR रेटिंग, अब आईसीसी लगा सकती है जुर्माना

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने कहा कि पाकिस्तानी समर्थक पिछले कई सालों से अपने देश में दुनिया के बेहतरिन क्रिकेटरों को देखने से चूक रहे है। ऐसे में उन्हें दुनियाभर के स्टार क्रिकेटरों के खेल को उनके देश में मौका देने की इच्छा है।  आपको बता दें कि जाइल्स क्लार्क आईसीसी में पाकिस्तान टास्क फोर्स के अध्यक्ष भी है।

जाइल्स ने साथ ही कहा कि विश्व क्रिकेट को पाकिस्तान में क्रिकेट कराने में मदद की जरूरत है। जो हमेशा अपने देश से बाहर विदेशी मैदानों में अपने मैच खेलना जारी नहीं रख सकता। इस राष्ट्र को अपने दर्शको के सामने खेलने की बड़ी इच्छा है। हम पाकिस्तान में क्रिकेट का आयोजन कराने में मदद करेंगे जिससे यहां क्रिकेय की आतंकवादीयों पर जीत मानी जाएगी।पाकिस्तान के विश्वविजेता कप्तान इमरान खान ने दी पीसीबी को चेतावनी

विश्व एकादश के सदस्य इस कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर को दुबई में इकठ्टे होंगे। और पीएसएल फाइनल की तरह ही सुरक्षा योजना के साथ लाहौर में पहुंचेंगे जहां सैनिक सुरक्षा दल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।

Advertisment
Advertisment