फैफ-4 के अलावा इन चार खिलाड़ियों को भी दे देना चाहिए फैफ-4 की उपाधि, आंकड़े दे रही गवाही 1

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बताया है की उन्हें फ़ॉर्मेट बदल जाने से फर्क नहीं पड़ता और ना ही उन्हें पिच कैसी है ये फर्क पड़ता है. ये खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में आकर अपनी टीम के लिए बनाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. इसलिए विश्व क्रिकेट में एक फैफ-4 खिलाड़ियों का नाम दिया गया.

इस फैफ-4 में भारत के विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट शामिल हैं. ये खिलाड़ी अपने टीम के लिए लगातार अच्छा करते रहे हैं और जीत दिलाते रहें है.

Advertisment
Advertisment

अब इस लिस्ट में शामिल होने के लिए 4 और खिलाड़ी तैयार हो गये हैं. ये खिलाड़ी भी अपनी टीम के लिए लगातार रन बना कर जीत दिला रहे हैं. इसलिए अब वो समय आ गया है कि एक और फैफ-4 बनाया जाय जिनमें इन खिलाड़ियों को जगह दी जाय. इस फैफ-4 में भी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

1.डेविड वार्नर

फैफ-4 के अलावा इन चार खिलाड़ियों को भी दे देना चाहिए फैफ-4 की उपाधि, आंकड़े दे रही गवाही 2

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने अपने टीम के हर फ़ॉर्मेट में लिए लगातार रन बनाए हैं और जीत दिलायी है. इस खिलाड़ी ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में अब तक 116 मैच खेले हैं. जिनमें 45.36 की औसत से 4990 रन बनाए है. जिसमें 20 अर्द्धशतक और 17 शतक शामिल है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 95.56 का है.

इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 74 मैच खेले हैं. जिनमें 48.2 की औसत से 6363 रन बनाए है. टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ने 29 अर्द्धशतक, 21 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है.

Advertisment
Advertisment

टी20 फ़ॉर्मेट में डेविड वार्नर ने 70 मैच खेलें है. जिसमें 26.75 की औसत से वार्नर ने 1792 रन बनाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में डेविड ने 13 अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में वार्नर का स्ट्राइक रेट 140.11 का है. इस प्रदर्शन को देखकर आप आसानी से कहते हैं. डेविड वार्नर जैसा खिलाड़ी भी फैफ-4 में होना चाहिए.