वीरेंद्र सहवाग ने ख़ास बातचीत में बताया कैसा रहेगा इंडिया-इंग्लैंड सीरीज का परिणाम 1

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने अपनी नई वेब सीरीज को लेकर हमसे खास बातचीत में बताया, कैसा रहा कैमरे पर उनका सफ़र और साथ ही इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी दिया बड़ा बयान अरु बताया कैसा रहेगा सीरीज का नतीजा.

यहाँ देखें विडियो :

Advertisment
Advertisment

प्रशन . सहवाग जी, हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया, सबसे पहले हम आपसे यह जानना चाहेंगे, कि ये वेब सीरीज का सफ़र आखिर शुरू कहा से हुआ, मतलब आपको यह आईडिया कहा से मिला?

सहवाग : मुझे लगता है, मैं हमेशा से ही मीडिया को एक लाइन में जवाब देता आया हूं. चाहे वो प्रेस कांफ्रेंस हो, मेरे दोस्त हो या फिर विरोधी टीम के खिलाड़ी.जब मैंने खेल से सन्यास लिया, तब मैंने ट्विटर और फेसबुक पर लिखना शुरू किया, और उसे लोगों ने काफी सराहा. लोगो को वो सब काफी पसंद आया और वो मुझे किसी वेब सीरीज में इसी अवतार में देखना चाहते थे, और इसी तरह शुरुआत हुई ‘वीरू के फंडे’ की. मैं अपने एक दोस्त विक्रम सथाये से मिला, जोकि काफी क्रिकेटर की नक़ल करते है, और उनका खुद भी एक शो था ‘व्हाट द डक’ जिसमे उन्होंने मेरा भी इंटरव्यू लिया था, और मैंने काफी स्टोरी उनके साथ साझा की थी. उस समय मैंने उनसे बात की, कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है, उस समय उन्होंने मुझे वीरू के फंडे के बारे में बताया, इसमें कुछ क्रिकेट की कहानियां है, और कुछ आम ज़िन्दगी के फंडे और इस तरह ही यह सब मेरे दिमाग में आया. मैंने यह पूरा कर लिया है, और लोग अब इस वेब सीरीज को viu पर देख सकते है.

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग न्यूज़ : मुंबई टेस्ट से पहले चोट से उबरकर टीम में वापसी को तैयार है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

प्रशन : आपका सफ़र वेब सीरीज में एक्टिंग का कैसा था?

Advertisment
Advertisment

सहवाग : मैं असल में एक्टिंग नहीं कर रहा था, अगर आप देखें तो यह एक आम चर्चा थी, मैं दोस्तों के साथ चाय और कॉफ़ी का लुत्फ़ उठाते हुए आम मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. मुझसे वो लोग सवाल कर रहे है, पत्नी के बारे में, और व्हाट्सएप के ग्रुप से कैसे छुटकारा पाए, और वज़न कैसे कम किया जाये. यह आम ज़िन्दगी में होने वाली मुसीबतें है, जो लोग आये दिन महसूस करते है, और शायद उन्हें लगा, कि वीरेंद्र सहवाग एक बड़ा खिलाड़ी है, तो शायद सहवाग के पास इन सवालो का जवाब हो या फिर सहवाग हमारी परेशानियाँ दूर कर सके. लेकिन मुझे नहीं लगता कोई भी इन समस्याओं का समाधान खोज सकता है. मैंने उनसे कहा कि मैं इस समस्याओं का समाधान नहीं ढूंड सकता, लेकिन मैं ज़रूर अपना अनुभव आप लोगो को बता सकता हूं और अगर यह आपके काम आता है, तो आप इन सब को अपनी ज़िन्दगी में अपना सकते है.

प्रशन : तो यह शो आपके अनुभव पर आधारित है, अनुभव जो आपने अपने करियर की शुरुआत में हासिल किये होंगे, जहाँ आपने काफी मुश्किलों का सामना किया. मुझे याद है, आपके एक इंटरव्यू में आपने हर्षा भोगले से कहा था, कि आपको मैदान तक आने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, और उस समय आपके एक दोस्त धर्मेश ने आपकी मदद की थी और आपको एक स्कूटर दिलवाया था. आप उन लोगों के बारे में क्या कहना चाहेंगे, जो फ़िलहाल अपनी ज़िन्दगी में मुसीबतें झेल रहे है.

सहवाग : देखिये सभी की ज़िन्दगी में काफी मुश्किलें होती है. मेरी ओर से सबसे अच्छा सुझाव ऐसे लोगों के लिए यही होगा, कि आप वीरू के फंडे देखें और आप उसे देखकर ज़रूर हसेंगें. अगर आप किसी को हसा सकते है, तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. मैं ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा हूं और अगर आप मेरे फंडे देखेंगे तो आप ज़रूर हसेंगें और अपनी ज़िन्दगी में जो भी बुरा हो रहा है उसे भूल जायेंगे. मैंने इस शो में क्रिकेट के अनुभव, अपनी ज़िन्दगी के अनुभव और शादी के अनुभव को भी बताया है.

यह भी पढ़े : जब रोस टेलर की बेटी ने वीरेंद्र सहवाग की मदद से अपने ही पिता का मज़ाक उड़ाया

प्रशन : सहवाग के हिसाब से सफलता का असली मतलब क्या है ?

सहवाग : यदि आपको एक सफल इंसान बनना है, तो आप वीरू के फंडे देख सकते है और उससे कुछ सीख सकते है. आप अपनी ज़िन्दगी में जो भी करना चाहते है, बिना कुछ सोचे करिए. आपको सफलता के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप अपना काम पूरी मेहनत से करते है, तो मेरे हिसाब से सफलता आपके पास खुद आ जाएगी.

प्रशन : आप उन पत्रकारों को क्या ज्ञान देना चाहेंगे जो भारतीय क्रिकेट के बारें में बिना बात के सवाल पूछते रहते है, ऐसे सवाल जो शायद असल में हुए ही न हो?

सहवाग : देखिये एक रिपोर्टर का हक बनता है, सवाल करना और यह आपके ऊपर है, कि आप उस सवाल का जवाब किस तरह देना चाहेंगे. आप अपने जवाब से उसके प्रशन को पलट सकते है या फिर कुछ ऐसा एक लाइन में कह सकते है, जिससे पूरा प्रेस बॉक्स हसने लगे.

प्रशन : मौजदा फॉर्म को देखते हुए आपको लगता है, कि क्या इंडियन टीम चैंपियंस ट्राफी का ताज़ बचा सकेगी.

सहवाग : चैंपियंस ट्राफी में अभी काफी समय है, मुझे लगता है, कि फ़िलहाल हम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे है और आप जानते है, पिछले दो दौरों पर इंग्लैंड ने हमे हराया है. लेकिन अबकी बार इंग्लैंड के लिए भारत में जीतना काफी मुश्किल होने वाला है. मुझे लगता है विराट कोहली की टीम यह सीरीज 3-0 या 2-1 से जीतेगी.

प्रशन : पाजी आख़िरी सवाल, क्रिकेट आल स्टार्स पिछले साल काफी सफल रहा था, और इस साल केविन पीटरसन और ब्रेंडन मैककुलम के शामिल होने से आपको लगता है, इस श्रृंखला की सफलताएँ नया मुकाम हासिल करेंगी?

सहवाग : मुझे लगता है, सभी को क्रिकेट ऑल स्टार्स का बेसब्री से इंतज़ार है. खासकर भारतीय जनता को, वो चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले. फ़िलहाल वो कह रहे है, कि अगले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे, आप बस इंतज़ार कीजिये क्या होता है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...