13 चौके-5 छक्के, भूल से वनडे को T10 समझ गए प्रभसिमरन सिंह, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 18 गेंदों में ठोके 82 रन 1

प्रभसिमरन सिंह: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में पंजाब किंग्स टीम के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की थी। आईपीएल के बाद भी प्रभसिमरन सिंह ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है और देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में शतक जड़कर एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं।

देवधर ट्रॉफी में प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है। बता दें कि, शानदार बल्लेबाजी के चलते प्रभसिमरण सिंह को चीन में खेले जाने वाले एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा शानदार शतक

देवधर ट्रॉफी की शुरुआत 24 जुलाई से हुई है और आज यानी 26 जुलाई को इस ट्रॉफी का चौथा मैच नार्थ जोन और सेंट्रल जोन (North Zone vs Central Zone) के बीच खेला जा रहा है। युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह नार्थ जोन टीम की तरफ से खेल रहे हैं। चौथे मैच में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नार्थ जोन टीम की तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे फॉर्मेट में टी20 मैच की तरह बल्लेबाजी की और मात्र 107 गेंदों में 121 रन बना दिए।

अपनी इस शतकीय पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए। बात करें अगर प्रभसिमरन सिंह के बॉउंड्री रन की तो उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के की मदद से मात्र 18 गेंदों में भी 82 रन बना दिए। प्रभसिमरन सिंह के इस शतकीय पारी के दम पर नार्थ जोन की टीम 50 ओवर में 307 रन बनाने में कामयाब रही है।

शानदार रहा था आईपीएल 2023

आईपीएल 2023 में इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें एक नाम 22 साल के युवा खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह का भी है। बता दें कि, आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन सिंह का बल्ला खूब चला और पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने खूब रन जड़े। आईपीएल 2019 में प्रभसिमरन सिंह ने डेब्यू किया था लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें सभी 14 मैच में खेलने का मौका मिला और मौका का फायदा प्रभसिमरन सिंह ने उठाया और 14 मैच में 150.42 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए। आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन सिंह ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।

Also Read: भारत vs पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की तारीख बदली, अब इस दिन खेला जायेगा ये महामुकाबला

Advertisment
Advertisment