एक बार फिर अश्विन की महानता पर उठे सवाल, लायन की वजह से होना पड़ रहा है शर्मिंदा 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक के साथ 300 रन बनाये.   पुणे पिच के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन उसके बाद दूसरे दिन के टी ब्रेक के बाद नाथन लायन ने भारतीय टीम के मध्यक्रम को तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बार फिर से मैच में बना दिया. दूसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 248 रन रहा. इन 6 विकेट में भारत की 4 विकेट नाथन लायन ने ली.

Advertisment
Advertisment

उनके इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल ने कहा, “नाथन लायन ने टी ब्रेक के बाद बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. जिस तरह से उन्हें पिच से मदद मिली, जिसके साथ बॉल को वह बहुत ज्यादा बाउंस करा रहे थे. उसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया.”      मोंटी पनेसर नहीं बल्कि इनकी वजह से स्पिन के खिलाफ मैट रेंशो ने की सफलता हासिल

इयान चेपल ने आगे कहा, “मुझे याद है, जब नाथन लायन ने करुण नायर को आउट किया, वह बॉल बिलकुल भी नहीं लगा, कि किसी स्पिनर गेंदबाज़ की बॉल है. वह बॉल लगभग उनके चेस्ट तक थी.”

इयान चेपल ने आगे लायन की तुलना अश्विन से करते हुए कहा, “सबको पता है, अश्विन गेंदबाज़ी में लायन से ऊपर है, लेकिन अगर इस मैच में देखा जाये तो, लायन ने अश्विन से बेहतर गेंदबाज़ी की है. मुझे लगता है, इस पिच का प्रयोग नाथन लायन ने अश्विन से बेहतर किया है.”      ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने आईपीएल के सिर फोड़ा भारत के खराब प्रदर्शन का ठीकरा

इयान चेपल ने आगे टी ब्रेक के बाद किये नाथन लायन के स्पैल की बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है, टी ब्रेक के बाद जो स्पैल लायन ने किया, वह भयानक स्पैल था और उसी की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बना हुआ है.”

Advertisment
Advertisment