दुनिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह 1
India celebrate after taking the wicket of New Zealand's Tim Seifert during the third Twenty20 international cricket match between New Zealand and India in Hamilton on February 10, 2019. (Photo by MICHAEL BRADLEY / AFP) (Photo credit should read MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)

आईपीएल 2019 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. इस मैच को भले ही सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हो, लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाकर सभी क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.

संजू ने 55 गेंदों पर 102 रन का लगाया शतक 

दुनिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने 55 गेंदों पर 102 रन का शानदार शतक लगाया. उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 10 शानदार चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के लगाये थे. उनके दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 198 रन का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हो पाई थी. हालाँकि गेंदबाज इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए थे.

हर आईपीएल में संजू का रहता है अच्छा प्रदर्शन

दुनिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह 3

संजू सैमसन का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा अच्छा रहता हैं. उन्होंने अपने खेले 83 आईपीएल मैचों में 28.15 की शानदार औसत व 129.30 के स्ट्राइक रेट से 1999 रन बना लिए हैं.

वह हर साल आईपीएल में अच्छा करते हैं. वह साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं और हर सिर्फ साल 2015 को छोड़कर हर साल उनका औसत 25 से ऊपर का रहा है. वह आईपीएल में अबतक 2 शतक और 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वह अबतक अपने आईपीएल करियर में 81 छक्के भी लगा चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

दुनिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह 4

लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में नहीं मिलता मौका 

दुनिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिलती टीम इंडिया में जगह 5

संजू सैमसन के आईपीएल में लगातार शानदार बावजूद उन्हें भारत की टीम में मौका नहीं मिलता है. वह भारत के लिए सिर्फ साल 2015 में एक टी-20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले हैं. इसके अलावा उन्हें कभी भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है.

अपने खेले एकमात्र टी-20 में उन्होंने भारत के लिए 19 रन भी बनाये थे, लेकिन इसके बाद से उन्हें दूसरा मौका कभी भारतीय टीम में नहीं मिला. वह भारत के घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरंदाज कर रहे हैं.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul