न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में बनेंगे ये रिकॉर्डस 1

आपको बता दे की धर्मशाला में 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब भारतीय टीम पहला वनडे खेलने उतरेगी तो वह 900 वां वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. भारतीय टीम दुनिया की पहली एसी टीम बनेगी जिसने इतने मैच खेले हों.

यह भी पढ़े : दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह कों कप्तान विराट कोहली का करारा जवाब

Advertisment
Advertisment

भारत ने अपने वनडे  सफर की शुरुआत 13 जुुलाई 1974 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ की थी.  इसके बाद से भारत का वनडे सफर बढ़ता हुआ अब 900वें मैच की दहलीज पर पहुंच गया है.

भारत ने अपने वनडे क्रिकेट के दौरान कपिल देव की कप्तानी में 1983 में विश्वकप जीता था.  और फिर भारत को काफी इंतजार करना पड़ा.  और 28 साल बाद जाकर धोनी की कप्तानी में भारत ने वनडे का दूसरा विश्व कप अपने नाम किया.

“भारत धोनी कि कप्तानी में 2015 के विश्व कप फाइनल में भी पहुँचा. इसके पहले 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में पहुँचा था.” 

भारत  ने अब तक 899 मैचों में 454 मैच जीते, 399 हारे, सात ड्रा खेले और 39 में कोई परिणाम नहीं निकला. भारत ने अपने वनडे इतिहास में सबसे अधिक मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 149 मैचों में 83 जीते.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : मोहम्मद हाफिज को छोड़कर किसी भी पाकिस्तानी ने नहीं दिया भारत को धन्यवाद

बात करे बाकी टीमों की  तो भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक वनडे मैच खेले है और वह दूसरे स्थान पर है.  ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल मिलाकर 887 मैच वनडे में खेले हैं. पाकिस्तान तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है.

भारत के लिये सबसे ज्यादा मैच क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने खेला है.  सचिन ने भारत के लिए 483 मैच खेले हैं. हैं और अंतररास्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन और शतक हैं.