तेज गेंदबाज बेन कोड ने यॉर्कशायर के साथ किये गये 1 साल के प्रतिबन्ध पर तोड़ी चुप्पी, इस क्लब की किया तारीफ 1

इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी में अब खिलाड़ियों का अनुबंध होना अब भी जारी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घरेलु तेज गेंदबाज बेन कोड ने 2017 के सीजन के शुरूआत के बाद काउंटी चैंपियंनशिप के पहले दो मैचों में ही धमाकेदार प्रदर्शन किया। बेन कोड ने इन दो मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट हासिल किए।

तेज गेंदबाज बेन कोड के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशायर ने इस गेंदबाज के साथ एक साल का करार किया हैं। बेन कोड ने यॉर्कशायर की टीम के साथ एक एक्सटेशन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। गैरी बैलेंस ने यॉर्कशायर क्लब के साथ साईन की 2 साल की डील, भावुक बैलेंस ने कही ये बड़ी बात

Advertisment
Advertisment

बेन कोड ने काउंटी चैंपियंनशिप के इन दो मैचों में अपने करियर की शुरूआत में ही एक पारी में 5 विकेट और एक मैच में दस विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।

बेन कोड ने इस अनुबंध को लेकर बड़ी ही उम्मीद की है। बेन कोड ने इस अनुबंध को लेकर कहा कि “यह वास्तविकता है, लेकिन ये मेरे लिए एक अच्छी शुरूआत है। मुझे इसमें पूरी उम्मीद है कि ये गति मेरे साथ चलती रहेगी। मेरा विश्वास यहां हर गेंद के साथ बढ़ रहा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये बरकरार रहेगा। मुझे लगता है कि फिलहाल मैं कुछ भी गलत नहीं कर सकता।”इस खिलाड़ी की शानदार गेंदबाजी से यॉर्कशायर जीत के करीब, मैच में चटकाए 10 विकेट

साथ ही बेन कोड ने कहा कि “यॉर्कशायर के साथ अनुबंध करके बड़ा ही खुश हूं। अगर मुझे यॉर्कशायर के लिए नहीं चुना जाता तो मैं आज यहां नहीं होता। उन्होनें मुझे कई घंटे दिए। जो भी आपको क्लब की जरूरत हैं, वो हमेशा आपके लिए मौजुद रहता है और ऐसे में वो मेरे लिए बड़े पैमाने पर हैं।”