IPL 2018 के फाइनल में हॉट स्टार ने तोड़ा व्यूरशीप के पुराने सभी रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने देखा फाइनल 1
©HotStar

इंडियन डिजिटल और मोबाइल एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म हॉटस्टार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र 11 के अंतिम मैच के दौरान 27 मई, 2018 को प्रसारित किये गए मैच में रिकॉर्डतोड़ दर्शकों की संख्या पायी है और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

हॉटस्टार के मालिक स्टार इंडिया का दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) मैच में रिकॉर्डतोड़ 10.7 मिलियन व्यूअर आये थे। वहीं आपको बड़ा दें कि यह 5 वां मौका था जब हॉटस्टार ने वार्षिक टूर्नामेंट लाइव स्ट्रीम किया था।

Advertisment
Advertisment
IPL 2018 के फाइनल में हॉट स्टार ने तोड़ा व्यूरशीप के पुराने सभी रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने देखा फाइनल 2
©IPL/BCCI

मैच के अंतिम क्षणों के दौरान हासिल की गई जीत

अधिकांश मैच के लिए, हॉटस्टार लगभग 5-6 मिलियन व्यूअर लेने में ही सक्षम था। लेकिन जैसे ही फाइनल मैच में जब आखिरी क्षण में मैच का रोमांच बबढ़ाड़ा, तो प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या बढ़कर 10 मिलियन पार हो गई।

इसके अलावा नई उपलब्धि के साथ, हॉटस्टार ने टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर के दौरान भी अच्छे (8.2 मिलियन) व्यूअर हासिल किये थे और फाइनल में 10.7 मिलियन व्यूअर के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था।

IPL 2018 के फाइनल में हॉट स्टार ने तोड़ा व्यूरशीप के पुराने सभी रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने देखा फाइनल 3
©IPL/BCCI

हॉटस्टार भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि इस साल के आईपीएल की शुरुआत से पहले, हॉटस्टार पहले से ही भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिन प्लेटफार्म था जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ने लगभग 100 करोड़ का रिवुन्यु है। रिपोर्टों के मुताबिक, हॉटस्टार ने इस टूर्नामेंट के दौरान विज्ञापन रिवुन्यु में लगभग 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इस तरह यह इस साल इनके लिए बहुत लाभदायक रहा है।

IPL 2018 के फाइनल में हॉट स्टार ने तोड़ा व्यूरशीप के पुराने सभी रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ लोगों ने देखा फाइनल 4
©IPL/BCCI

इस तरह आईपीएल 2018 की समाप्ति हो चुकी है। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेटों से हराया है और इस दौरान ब्राडकास्टिंग पार्टनर हॉटस्टार ने खूब कमाई करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।