इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 1

भारत और श्री लंका के बीच पांच एकदिवसीय वनडे सीरीज और एकमात्र टी -20 मैच खेला जाना है, जिसमें वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार,20 अगस्त को खेला जायेगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज मे्ं 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्री लंका के खिलाफ पूरे जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रही है।

आज हम आपको श्री लंका के खिलाफ अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उन 11 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताना चाहेंगे, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के प्रर्दशन से यह रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज किया।

Advertisment
Advertisment

1.सचिन तेंदुलकर-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 2

 

श्री लंका के खिलाफ वनडे कैरियर में अगर किसी भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं तो वह क्रिकेय के भगवान सचिन तेंदुलकर है, जिन्होने 84 वनडे मैच श्री लंका के खिलाफ खेलकर कुल 3113 रन बनाये। साथ ही उन्होेने 8 बार शतक और 17 बार अर्धशतकीय पारी भी श्री लंका के खिलाफ खेली थी।

Advertisment
Advertisment

2. महेंद्र सिहं धोनी-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 3

बात अगर दूसरे स्थान की जाए तो वह नाम पूर्व कप्ताव महेन्द्र सिहं धोनी का आता है, जिन्होने कुल 58 वनडे मैच श्री लंका के खिलाफ खेलकर 2 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी की मदद से कुल 2149 रन बनाये।

3.विराट कोहली-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 4

इस रिकाॅर्ड को बनाने में भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने कुल 41 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच श्री लंका के खिलाफ खेलकर कुल 1856 रन बनाये। जिसमें सबसे बेस्ट स्कोर 139 रन का है।

4. मो. अजहरूदीन-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 5

भारत के पूर्व खिलाड़ी अजहरूदीन ने श्री लंका के खिलाफ कुल 53 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 15 अर्थशतकीय पारी खेलते हुए कुल 1834 रन अपने नाम किए। जिसमें सबसे बेस्ट स्कोर 111 रन का है।

5.वीरेंद्र सहवाग-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 6

वीरेंद्र सहवाग ने कुल 55 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेलकर कुल 1699 रन अपने नाम किए। श्री लंका के खिलाफ बने इस रिकाॅर्ड में सहवाग ने कुल 2 बार शतकीय और 5 बार ्अर्धशतकीय पारी खेली थी।

6.गौतम गंभीर-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 7

पांचवे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम आता है, जिन्होने 37 मैच श्री लंका के खिलाफ खेलकर कुल 1668 रन बनाये। साथ ही गंभीर ने कुल 6 शतकीय पारी और 9 बार अर्धशतकीय पारी खेली।

7.राहुल द्रविड़-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 8

भारत के पूर्व खिलाड़ी  राहुल द्रविड़ ने श्री लंका के खिलाफ कुल 46 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 11 अर्थशतकीय पारी खेलते हुए कुल 1834 रन अपने नाम किए। साथ ही उनका  सबसे बेस्ट स्कोर 145 रन का श्री लंका के खिलाफ है।

8.सौरव गांगुली-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 9

सौरव गांगुली ने कुल 44 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेलकर कुल 1534 रन अपने नाम किए। श्री लंका के खिलाफ बने इस रिकाॅर्ड में सहवाग ने कुल 4 बार शतकीय और 9 बार ्अर्धशतकीय पारी खेली थी।

9.युवराज सिंह

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 10

55 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच श्री लंका के खिलाफ खेलकर युवराज सिंह ने कुल 1400 रन बनाये, जिसमें एक शतकीय पारी और 9 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

10.सुरेश रैना-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 11

भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्री लंका के खिलाफ कुल 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंनें 1 शतकीय और 9 अर्थशतकीय पारी खेलकर कुल 1282 रन बनाये। साथ ही श्रींलका के खिलाफ रैना का बेस्ट स्कोर 106 रनों का है।

11. रोहित शर्मा-

इन 11 भारतीय खिलाड़ियों ने बजाय है लंका का डंका, 3 आज भी टीम में मौजूद 12

भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने श्री लंका के खिलाफ ही 264 रन एकदिवसीय मैच में बनाकर इतिहास रच दिया था। रोहित शर्मा ने कुल 37 वनडे मैच खेलकर कुल 1043 रन बनाये, जिसमें 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।