PAK vs NZ: आए दिन पाकिस्तान के टीम की खिल्ली उड़ती ही रही है। ट्रोलर्स को आज फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मज़ाक उड़ाने का एक मौका मिल गया। जब पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच मे एक गजब का नजारा देखने मिल गया। जब पाकिस्तानी कॉमेंटेटर ने लाइव मैच मे एक क्रिकेट खिलाड़ी को एक पॉर्न स्टार के नाम से बुलाया जिसके बाद से ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
PAK vs NZ मैच मे कॉमेंटेटर ने मौरिसन को कहा डैनी डैनीयल्स
पाकिस्तान क्रिकेट पहले से ही पिच को लेकर फैंस के गुस्से का शिकार हो रहा है लेकिन अब एक नए मामले की वजह से पाकिस्तान (PAK vs NZ) का एक पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर जमकर ट्रोल हो रहा है। हम बात कर रहे है, बाजिद खान की जिन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी गलती कर दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल बाजिद खान ने लाइव मैच में न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के पूर्व खिलाड़ी का नाम लेने के बजाए पॉर्न स्टार का नाम ले लिया। बाजिद खान को डैनी मॉरिसन को डैनी डेनियल्स बोल गए।
Put me in coach! 😏😂🤍 https://t.co/sc5ciwTN53
— Dani Daniels (@akaDaniDaniels) January 4, 2023
पाकिस्तानी कमेंटेटर के उनका नाम लेने का वीडियो उनतक पहुंचा तो उन्होंने पाकिस्तानी टीम में एंट्री की डिमांड कर डाली। डैनी डेनियल्स ने इस वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे टीम में लें कोच.’
दूसरे मैच मे काफी पीछे है पाकिस्तान
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जनवरी से हुआ जिसमे टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने आई न्यूज़ीलैंड की टीम आई और बोर्ड पर 449 रन टांग दिए जिसके बाद पहली पारी मे बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम चौथे दिन तक बल्लेबाजी की जिसमे 408 रन बना पाए और 42 रन से पीछे रह गए।
दूसरी पारी मे न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) बैटिंग करने आई और चौथे दिन लीड को आगे ले जाते हुए 277 रन बनाए है पाकिस्तान के लिए 319 रनों का टारगेट दिया है। वहीं पाकिस्तान टारगेट का पिच करने उतरी और शुरू मे अपनी टीम के 0 रन पर ही 2 विकेट गवां चुके हैं। कल आखिरी मैच का आखिरी दिन है जिसमे ये देखना मजेदार होगा की दूसरे टेस्ट मैच को कौन जीतता है।