PAK vs NZ: दिसम्बर महीने मे इंग्लैंड के साथ अपने दौरे को समाप्त करने के बाद अब न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान (PAK vs NZ) से भिड़ने आई है। 26 दिसम्बर से 2 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत हुए जिसके दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को दो गुट मे बाँट दिया।
दूसरे टेस्ट मैच मे टॉस जीत बैटिंग करने आई न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) की टीम ने 449 रन बनाए। फिर पहली पारी मे बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन 42 रन से पीछे चल रही है।
PAK vs NZ के मैच में इधर पलक झपकी, उधर गिल्ली गायब
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बल्लेबाज जब बैटिंग कर रहे थे तब एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसको देखकर सभी फैंस भी भौचक्के रह गए और बल्लेबाज आउट है या नॉट आउट इसको लेकर कन्फ्यूज़ हो गए। बात पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बल्लेबाजी के 100वें ओवर की है जब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद और साऊद शकील बल्लेबाजी कर रहे थे।
डेरिल मिचेल ने गेंद फेंका लेकिन बॉल डॉट बोल होकर बल्लेबाज़ के पीछे विकेटकीपर के पास चल गया। यहां सरफराज बॉल को टालना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। इस दौरान सरफराज का पिछला पैर थोड़ा हवा में उठ गया। टॉम ब्लंडेल ने इसका फायदा लिया और सही समय पर स्टंप उड़ाकर सरफराज की पारी को खत्म कर दिया।
Out or not out❓#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/CrWUuFuTZD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 4, 2023
सरफराज के आउट पर हुआ जबरदस्त बवाल
जिस तरह से सरफराज को आउट दिया गया उसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर दो गुट मे बंट गए जिसमे एक गुट कह रहे थे की आउट है वहीं दूसरा गुट कहता है कि सरफराज का पैर लाइन के पीछे नहीं ऊपर था जिस वज़ह से क्रिकेट नियमों के अनुसार वह आउट हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे मे काफी बाते कर रहे है और #NotOut ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है।
मैच का हालिया हालत
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मे टॉस जीत कर न्यूज़ीलैंड बल्लेबाजी करने आए जिसमे न्यूज़ीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 122 बनाए वहीं टॉम लैथम ने 71, टॉम ब्लंडेल (51), और मैट हेनरी ने 68 की पारियों के दम पर पहली इनिंग में 449 रन बनाए। वहीं पहली पारी मे पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के अंत मे 9 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा साऊद शकील 336 गेंदों मे 37 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए है।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद मे 78 रन बनाए और इमाम उल हक ने 83 रनों की पारी खेली। वहीं क्रीज पर साऊद शकील और आबरर अहमद दोनों कायम है और टीम अभी भी 42 रन से पीछे है।