अक्टूबर-नवंबर के महीने में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलना है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। हालांकि, यहाँ पर भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय रिषभ पंत (Rishabh Pant) बनते जा रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से वो टी20 फॉर्मेट में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। धोनी के संन्यास लेने के बाद से ही पंत तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में गिरता ही जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में वो कोई कमाल नहीं कर सके थे। उनका प्रदर्शन एवरेज ही था। ऐसे में इस समय टीम इंडिया में 3 ऐसे विकेटकीपर मौजूद हैं जो इस टूर्नामेंट में उनकी जगह ले सकते हैं।
ईशान किशन
इस लिस्ट में पहला नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का है जो टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरा बन सकते हैं। ईशान को पंत से भी खतरनाक बल्लेबाज बताया जाता है। इसके साथ ही उनकी कीपिंग स्किल्स पंत से काफी बेहतर है। बतौर बल्लेबाज भी ईशान खुद को साबित कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो घरेलू टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। साथ ही वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।
उन्होंने आईपीएल के 75 मैचों में अब तक 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही ईशान भारत के लिए 3 वनडे और 18 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमशः 88 और 532 रन निकले हैं। ईशान को अब तक जितने भी मौके मिले हैं, उसमें उन्होंने जमकर फायदा उठाया है। ऐसे में अगर उन्हें पंत की जगह मौका दिया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
संजू सैमसन
इस लिस्ट में दूसरा नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का है जो टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरा बन सकते हैं। संजू एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अब तक आईपीएल में 3 शतक भी जड़ चुके हैं। संजू को टीम इंडिया में पंत की वजह से बहुत कम मौके दिए जाते हैं। हालांकि, उनके पास यह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनकी कीपिंग स्किल्स भी काफी बेहतरीन है। वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में उन्होंने दमदार पारी खेली थी। पहले वनडे में संजू कोई कमाल नहीं दिखा सके थे।
पहले वनडे में वो मात्र 12 रन ही बना सके थे लेकिन दूसरे वनडे में संजू का रौद्र रूप देखने को मिला। दूसरे वनडे में वो विंडीज के गेंदबाजों पर जमकर बरसे और उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। संजू ने 51 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल है लेकिन वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। अगर संजू रन आउट नहीं होते तो वो एक बड़ी पारी खेल सकते थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बता दें कि संजू आयरलैंड दौरे पर भी धमाल मचा चुके हैं और हर मैच में उनका प्रदर्शन सुधरता जा रहा है। ऐसे में अगर उन्हें पंत की जगह मौका दिया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरा नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है जो टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरा बन सकते हैं। राहुल भले ही आईपीएल 2022 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेले हो लेकिन हर कोई जानता है कि राहुल जब अपने रंग में होते हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाज उनके आगे पानी भरते हुए नजर आते हैं। यह दिग्गज खिलाड़ी पहले भी वनडे और टी20 मैचों में भारत के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल चुका है। पहले भी पंत को हटाकर केएल राहुल को कीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी और वो इस रोल में खड़े भी उतरे।
टी20 में पंत का जिस प्रकार से हालिया प्रदर्शन है, उसको देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि उन्हें कप्तान शायद ही प्लेइंग 11 में मौका दें। पंत आईपीएल 2022 से ही ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने टेस्ट और वनडे में कुछ अहम पारियां जरूर खेलीं हैं लेकिन टी20 के लिहाज से उनका प्रदर्शन ख़राब ही रहा है। वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अगर उन्हें पंत की जगह मौका दिया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।