टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड, लिस्ट में 2 भारतीय 1

विश्व कप 2019 खत्म होने के बाद से सबके दिमाग पर अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है. भारतीय टीम ने एक तरफ वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में क्लीन स्वीप कर दिया है, इस  समय सभी टीमें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर निशाना साधे हुए हैं.

ऐसे में आपने किसी एक मैच में एक शतक सुना होगा, दो शतक सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी एक ही मैच में तीन यानी कि तिहरा शतक सुना है. अब आप भी अचंभित हो रहे होंगे, लेकिन ऐसा हुआ है, यह कारनामा करने वाले कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन 5 शानदार खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया है.

5.वीरेंद्र सहवाग के नाम है यह टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट

वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद, 2008, चेन्नई)वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. यह हमेशा गेंद को देखने के लिए उसका आदर्श वाक्य रहा है, गेंद को मारा जो उसे दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाता है.

2008 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेल स्टेन, मखाया एनटिनी, मोर्ने मोर्कल और जैक कैलिस जैसे गेंदबाजों के खिलाफ, सहवाग ने किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल टन का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी को विफल कर दिया और 104.93 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 304 गेंदों पर 319 रन बना लिए.

Advertisment
Advertisment

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के लगाए. पहले ही ओवर से गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता हमेशा उनके करियर की पहचान रही है.