भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को खेला गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 3 विकेट से जीत लिया था. इस मैच के दौरान एक बहुत दिलचस्प घटना भी घटी थी, क्योंकि इस मैच के दौरान एमएस धोनी ने एक ही गेंद पर दो खिलाड़ियों को रन आउट कर दिया था.
धोनी ने एक गेंद पर किये दो रन आउट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 16वां ओवर उमेश यादव लेकर आ रहे थे. उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब थे.
उन्होंने स्क्वेयर लेग की दिशा में एक शानदार शॉट खेला और तेजी से एक रन पूरा कर लिया था. वही दूसरा रन भी दोनों बल्लेबाज लेना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई और दोनों आधे क्रीज पर खड़े हो गये.
स्क्वेयर लेग पर फील्डिंग कर रहे क्रुनाल पांड्या ने धोनी को थ्रो दिया और धोनी ने बल्लेबाजी साइड के स्टंप बिखेर दिए, इसके बाद धोनी ने गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव को बॉल दी और उमेश से भी गिल्लियां बिखेरने को कहा, उमेश ने भी गेंदबाजी एंड के स्टंप बिखेर दिए, और इस तरह धोनी ने एक गेंद पर दो रन आउट कर दिए.
हालाँकि, नियमो के मुताबिक सिर्फ एक ही खिलाड़ी को रन आउट दिया जा सकता था, इसलिए पहले रन आउट हुए डीआर्सी को रन आउट दिया गया.
यहाँ देखें धोनी द्वारा एक गेंद पर 2 रन आउट करने का वीडियो
Watch “2 runouts_edit_0” on #Vimeo https://t.co/Btn5gRqOCZ
— VINEET SINGH (@amit9761592734) February 25, 2019
धीमी पारी के लिए हो रही आलोचना
हालाँकि, इस मैच के दौरान एमएस धोनी बल्ले से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाये. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 37 गेंदों पर मात्र 29 रन बनाये. मात्र 78.38 का स्ट्राइक रेट होने के चलते धोनी को अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वह अपनी इस 37 गेंदों की पारी में मात्र एक छक्का लगा पाये थे.
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.
vineetarya
Related posts
Quick Look!
युवराज के संन्यास के 6 महीने बाद बोली शबनम सिंह, कहा ‘और खेलना चाहते थे युवी, लेकिन….
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने…