INDvsNZ: 21 वीं शताब्दी में पहली बार खराब नहीं बल्कि अच्छी रौशनी की वजह से रुका मैच, भारत को हुआ ये नुकसान 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आगाज हो गया है. पहले मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में नहीं खेले कुलदीप यादव ने पहले मैच में चार विकेट अपने नाम किएं. वहीँ उनके साथी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट अपने नाम किएं. वहीँ मोहम्मद शमी ने अपना 100 वां शिकार भी इसी मैच में लिया.

वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई. तो शिखर धवन ने अपने पांच हजार रन पूरे किएं. भारतीय टीम ने मैच में एक विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन बना कर आउट हो गएं. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया. जैसे ही कोहली बल्लेबाजी करने आएं मैच रुक गया.

Advertisment
Advertisment

खराब रौशनी की वजह से नहीं ज्यादा रौशनी की वजह से रुका मैच 

INDvsNZ: 21 वीं शताब्दी में पहली बार खराब नहीं बल्कि अच्छी रौशनी की वजह से रुका मैच, भारत को हुआ ये नुकसान 2

भारत का जब पहला विकेट गिरा तब भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएं. इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन के आंखों पर रौशनी आने लगी. सूर्य का प्रकाश बल्लेबाज और विकेटकीपर को परेशान कर रहा था. रौशनी इतनी बढ़ गयी थी कि बल्लेबाज को गेंद ही नहीं दिख रही थी.

इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अंपायर से बात की और 21 वीं शताब्दी में पहली बार खराब रौशनी से नहीं बल्कि ज्यादा रौशनी की वजह से मैच रोका गया. मैच रुकने के बाद भारत का लक्ष्य 158 रन कर दिया गया, लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उनके पास 49 ओवर ही थे.

1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हुई थी ऐसी घटना 

INDvsNZ: 21 वीं शताब्दी में पहली बार खराब नहीं बल्कि अच्छी रौशनी की वजह से रुका मैच, भारत को हुआ ये नुकसान 3

Advertisment
Advertisment

इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चेन्नई में हुए टेस्ट के दौरान यह घटना हुई थी. भारत ये मैच 12 रनों से हार गया था. उस मैच में भी ज्यादा रौशनी की वजह से मैच रुक गया था. उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार शतक लगाया था.

क्या कहना था अंपायर का 

INDvsNZ: 21 वीं शताब्दी में पहली बार खराब नहीं बल्कि अच्छी रौशनी की वजह से रुका मैच, भारत को हुआ ये नुकसान 4

“रौशनी सीधे बल्लेबाज के आँख पर लग रही थी. जिसकी वजह से हमने मैच रोकने का फैसला लिया. ये पिछले 14 साल में पहला मौका है. जब मैंने ऐसा कुछ देखा है. कि बढ़िया रौशनी के कारण मैच रुका हो”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.