ये हैं स्ट्राइक रेट के मामले में भारत के पांच सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, इन्हें गेंदबाजी भी नहीं करना चाहता कोई गेंदबाज 1

स्ट्राइक रेट लिमिटेड ओवर क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को मापने का एक पैमाना है. अगर किसी खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट बेहतर है तो आप उसे लिमिटेड ओवर क्रिकेट का एक अच्छा खिलाड़ी कह सकते हैं. आइए आपको भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा है.

1. कपिल देव 

भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी कपिल देव का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतरीन है.  आपको इनका ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 175 * की पारी याद होगी.

Advertisment
Advertisment

कपिल ने  भारत के लिए 225 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और उन्होंने अपने करियर के दौरान 95.07 की उत्कृष्ट स्ट्राइक रेट बनाए रखी, जो कि एक अद्भुत काम है, इतना बेहतरीन स्ट्राइक रेट उस समय का है जब 250 का स्कोर वन डे में जीतने वाला स्कोर होता था.

कपिल देव
कपिल देव

2. वीरेंद्र सहवाग

जब ये बल्लेबाज बल्लेबाजी करने मैदान में आता था, तब गेंदबाज दहसत में आ जाते थे. जब तक सहवाग क्रीज पर रहते थे गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते थे.

सहवाग ने 251 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और उन्होंने अपने करियर के दौरान 104.33 की स्ट्राइक रेट बनाए रखी. 250 से अधिक वन डे मैच के करियर के दौरान 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट बनाए रखना उनको एक महान खिलाड़ी बनाता है.

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

3. केदार जाधव

भारत के लिए हर मुश्किल समय में विकेट निकाल के देने वाला ये खिलाड़ी उतना ही शानदार बल्लेबाज भी है. पिछले कुछ समय से वो भारत के बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहें है. उन्होंने भारत के लिए अब तक  46 मैच खेले हैं.

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उनका औसत 41.33 का रहा है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट  106.8 9 का है.  केदार चोट से ज्यादा परेशान रहते हैं. जिस वजह से उनको  ज्यादा खेलने का अवसर नहीं मिलता. वरना इनका रिकॉर्ड और बेहतर होता.

 केदार जाधव
केदार जाधव

4. यूसुफ पठान 

यूसुफ पठान क्रिकेट गेंद के बेहतरीन हीटर हैं. बता दें,  यूसुफ पठान बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. भारत के लिए खेले अपने छोटे से करियर में इनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है. अब तक उन्होंने 57 वन डे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसके दौरान उन्होंने 113.60 की तेज स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं.

 यूसुफ पठान 
यूसुफ पठान

5. हार्दिक पांड्या

सीमित ओवरों क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिनकी तुलना कपिल देव से होती है.  पंड्या ने अब तक खेले अपने  वन डे मैच के दौरान 114.52 की  स्ट्राइक रेट  से  रन बनाए है.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.