मुंबई से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों नहीं कराया सुनील नरेन से ओपनिंग 1

आज आईपीएल के सुपर संडे के मौके पर दिन का पहला मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। मुंबई इंडियंस को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी थी। मुंबई ने बिल्कुल ऐसा ही किया। लगातार दूसरा नॉक आउट मैच जीतकर मुंबई ने अपनी पुरानी आदत पर चलना शुरू कर दिया है। मुंबई ने केकेआर को 15 रन से हराकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर

मुंबई से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों नहीं कराया सुनील नरेन से ओपनिंग 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में पहले केकेआर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ और मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। एविन लुईस ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर ने वापसी लेकिन आखिरकार मुंबई ने 20 ओवर में 181 रन का लक्ष्य हासिल किया।

हार के बाद कार्तिक का बयान

मुंबई से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों नहीं कराया सुनील नरेन से ओपनिंग 3

जबाव में उतरी केकेआर की टीम में 20 ओवर में 166 रन ही बना सकी और मुंबई ने उन्हें बेहद अहम मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया।

मुंबई से मिली इस हार के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मेरे ख्याल से रॉबिन और नीतिश का विकेट मैच का मेन टर्निंग प्वाउंट बताया। सुनिल नारायण से ओपनिंग ना कराने के बारे में दिनेश ने कहा कि वो आज अच्छा अनुभव नहीं कर रहे थे इसलिए वो ओपनिंग के लिए नहीं आए.” 

कार्तिक ने कहा कि,

“अपनी टीम की सिम गेंदबाजी से आज में खुश हूं। आगे के मैचों के बारे में कार्तिक ने कहा कि, हम एक बारे में एक ही गेम पर ध्यान देते हैं और उसे जीतने की कोशिश करते हैं। हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण हैं और आगे के मैचों में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

ऐसी रही केकेआर की पारी

मुंबई से मिली हार के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया क्यों नहीं कराया सुनील नरेन से ओपनिंग 4

इससे पहले जबाव देने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली बार ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और क्रिस लिन जल्दी आउट हो गए। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी से उथप्पा का कैच भी मयंक के हाथों में भेज दिया लेकिन वो ड्रॉप हो गया। उसके बाद उथप्पा ने शानदार पारी खेली, बहुत सारे ताबड़तोड़ शॉट्स खेले। उन्होंने 35 गेंदों में 54 रन की पारी खेली लेकिन फिर मयंक ने ही उन्हें सही समय पर पवेलियन वापस भेजा। उसके बाद हार्दिक ने तुरंत ही नीतिश राणा को भी पवेलियन भेजकर गेम को मुंबई को पक्ष में गेम को मोड़ा।

 

.