IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 1

आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू हो चुका है. 56 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं. इसी के साथ सभी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसी के साथ कुछ खिलाड़ी निजी तौर पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसने उनके नाम कई रिकॉर्ड कर दिए हैं.

इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में कुछ नए चेहरों ने अपनी जगह मजबूत की है और अच्छा प्रदर्शन कर के अपनी टीम को जीत दिलाई है. तो वहीं कुछ पुराने खिलाड़ियों ने भी फॉर्म में वापस आकर सभी को चौंका दिया है. अभी तक हमेशा आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी ही लाइमलाइट में रहे हैं. पर इस बार इस आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी ज्यादा आगे चल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको ऐसे 11 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अभी तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर के अपनी टीम को जीत दिलाई है. आगे भी उम्मीद है कि वह बाकी के आधे सीजन में भी अपने प्रदर्शन से अपने फैन्स को यूं ही खुश करेंगे.

कुछ इस प्रकार हैं 11 प्लेयर्स के नाम…….

अम्बाती रायडू – चेन्नई सुपर किंग्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 2

Advertisment
Advertisment

रायडू आईपीएल एक इस सीजन में काफी कमाल की पारी खेल राहे हैं. वह चेन्नई की टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतारते हैं. वह अपने बल्ले से इस आईपीएल में अपनी जगह मजबूत कर चुके हैं. अभी तक के टूर्नामेंट में रायडू आईपीएल में सबसे उपर चल रहे हैं. जिसके साथ ही वह ऑरेंज कैप के विजेता भी हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 329 रन बनाए हैं।

के एल राहुल – किंग्स इलेवन पंजाब 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 3

केएल राहुल इस साल सीजन में काफी अच्छी फॉर्म चल रहे हैं. टूर्नामेंट में राहुल ने खुद को अच्छी तरह से पेश किया है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपनी शुरुआत की और सीजन के पहले गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 गेंदों का 50 रन की पारी खेली. अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 268 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव – मुंबई इंडियन्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 4

सीजन में मुंबई इंडियंस का निराशाजनक प्रदर्शन हुआ है. उन्होंने सीजन के पहले भाग में केवल दो मैचों में जीत हासिल की हैं. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले जाने वाले यादव ने मुंबई इंडियन्स की टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है.वर्तमान में, वह सीज़न के शीर्ष स्कोरर्स की सूची में नंबर तीन स्थान पर है. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 274 रन बनाए हैं.

विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. शानदार ढंग से खेले जाने के बावजूद, वह मैच जीत पाने में नाकामयाब रहे हैं. निजी तौर पर कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक समान स्थिति फिर से बनी. जीत के लिए 213 रनों का पीछा करते हुए कोहली नाबाद 92 रनों की पारी कहलने के बाद भी अपनी टीम कि जीता नहीं पाए थे.

श्रेयस अय्यर – दिल्ली डेयरडेविल्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 6

आईपीएल 2018 में श्रेयस अय्यर ने बहुत हल्की शुरुआत की थी। अय्यर ने बहुत धीरे-धीरे मैच में अपनी शुरूआत की.   हाल ही में, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में, अय्यर ने सीजन की दूसरी जीत देने के लिए केवल 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाये. दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल में अय्यर के लिए यह कप्तानी की शुरुआत थी.

संजू सैमसन – राजस्थान रॉयल्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 7

इस वर्ष आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में संजू सैमसन सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 49 रनों के साथ सीजन में बहुत अच्छी शुरुआत की. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 37 रनों का समर्थन किया. जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ, जहां उन्होंने अपनी टीम को कमांडिंग स्थिति में रखने के लिए नाबाद 92 रन बनाए. इस सत्र में उन्होंने 47.80 की औसत से 6 मैचों में 239 रन बनाए हैं.

नितीश राणा – कोलकाता नाईट राइडर्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 8

नीतीश राणा इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए काफी शानदार खिलाड़ी साबित हुए है. राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली को दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था.

महेंद्र सिंह धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 9

धोनी ने पहले आधे आईपीएल 2018 में कुछ शानदार दस्तक दी हैं. सीजन में धोनी ने लगभग 59 की औसत से 235 रन बनाए हैं. जो लोग मानते हैं कि वह धीमा हो गया है, उनको पता होना चाहिए कि धोनी ने अब तक 160 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है.

मयंक मारकंडे – मुंबई इंडियन्स

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 10

आईपीएल के इस सीजन में मयंक मारकंडे सीजन की हाइलाइट के रूप में उभरा है. मारकंडे ने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए अपनी शुरुआत की.

सीजन के सलामी बल्लेबाज को पहले गेम में एमएस धोनी का बड़ा विकेट मिला. मयंक ने अब तक खेले 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 7.15 है, जोकि T-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतर है.

सिद्धार्थ कौल – सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 11

आईपीएल 2018 में अभी तक सिद्धार्थ कौल सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज के रूप में उभरा है. कौल ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और सीजन के प्रमुख विकेट लेने वालों की सूची में नंबर तीन पर है.

उमेश यादव – रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 

IPL 2018: अगर इन 11 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बना दे टीम तो इसे हरा पाना किसी आईपीएल क्या विदेशी टीम के लिए भी मुश्किल 12

उमेश यादव ने इस साल आईपीएल में खुद के लिए गंभीर प्रतिष्ठा की है. हाथ में नई गेंद के साथ वह कई बार नामुमकिन रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उमेश ने मयंक अग्रवाल, हारून फिंच और युवराज सिंह को अपनी तेज गति से गेंदबाजी आउट किया था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में, उन्होंने मैच के पहले दो गेंदों पर दो विकेट लिए थे.