वीडियो: मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के लिए युजवेंद्र चहल ने डाली इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद टर्न इतना की बिना गेंद को छुए क्लीन बोल्ड हुए डिविलियर्स 1

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मूमेंटम वनडे सीरीज 2018 का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम का हौसला काफी बुलंद है क्योंकि भारतीय टीम सीरीज को 4-1 से पहले ही जीत चुकी है। छठे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीता और कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

विराट ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment

 

वीडियो: मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के लिए युजवेंद्र चहल ने डाली इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद टर्न इतना की बिना गेंद को छुए क्लीन बोल्ड हुए डिविलियर्स 2

पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। सेंचुरियन के मैदान में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने अपनी शुरुआती गेंदों में कुछ चौके जरूर खाए लेकिन उसके बाद उन्होंने मेजबान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज हशिम अमला और कप्तान एडम मार्करम को आउट करके पहले स्पेल में 2 विकेट झटके।

चहल ने डीविलियर्स को किया चलता

Advertisment
Advertisment

वीडियो: मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के लिए युजवेंद्र चहल ने डाली इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद टर्न इतना की बिना गेंद को छुए क्लीन बोल्ड हुए डिविलियर्स 3

इन दोनों के आउट होने के बाद जोंडो और एबी डीविलियर्स मैदान पर उतरे। इन दोनों ने कुलदीप यादव और चहल की गेंदों को बड़ी आराम से खेलना शुरू किया। जोंडो ने तो भारत के स्पिनर्स को बैकफुट पर जाकर कुछ जबरदस्त चौके भी लगाए। वहीं डीविलियर्स ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए लेकिन तभी चहल ने उन्हें एक गेंद डाली जिसे जगह बनाकर कट शॉट खेलने के चक्कर में डीविलियर्स बोल्ड हो गए।

डीविलियर्स ने चहल की गेंद डालने से पहले ही विकेट छोड़कर पीछे हट गए थे। डीविलियर्स जगह बनाकर चहल की गेंद पर तेज शॉट खेलना चाह रहे थे। डीविलियर्स की मंशा को चहल ने पहले ही भांप लिया और अपनी गेंद बदल दी। डीविलियर्स चहल की गेंद पर बीट होकर बोल्ड हो गए।

खतरनाक हो सकते थे डीविलियर्स

वीडियो: मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स के लिए युजवेंद्र चहल ने डाली इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद टर्न इतना की बिना गेंद को छुए क्लीन बोल्ड हुए डिविलियर्स 4

डीविलियर्स का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी बड़ी बात होती है। लिहाजा चहल ने भी उनका विकेट लेने के बाद जबरदस्त सेलीब्रेशन किया। उनके साथ-साथ बाकी टीम ने भी काफी खुशी मनाई क्योंकि डीविलियर्स 30 रन बनाकर खेल रहे थे और जिस तरह से वह खेल रहे थे उससे वो भारतीय टीम के लिए काफी खतरनाक साबिक हो सकते थे। भारतीय बल्लेबाजो खासकर विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने ये मुकाबला जीतकर सीरीज 5-1 से अपने नाम किया।