SAvIND: छठे वनडे में विराट के पूरे हो सकते हैं 17 हजार रन, भारतीय बल्लबाजों में यही चार हैं उनसे आगे 1

टीम इण्डिया के दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में खुद को बतौर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया है। जब भी वह बल्लेबाजी करने क्रिकेट के मैदान पर आते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हेैं।

बात अगर उनके द्वारा बनाए गए रिकाॅर्डों की करे तो उन्होंने अपने बल्ले के दम पर क्रिकेट जगत में कई अचंभित कर देने वाले रिकाॅर्ड बना लिए हैं. ऐसे ही एक और रिकाॅर्ड आज,यानि 16 फरवरी को सेंचूरियन मे खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच के दौरान कोहली द्वारा बन सकता है,जब वे अपने बल्ले से महज 31 रन बना लेते है,जिसके बाद वे 17,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

दुनिया के 23वें व इण्डिया के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे कोहली

SAvIND: छठे वनडे में विराट के पूरे हो सकते हैं 17 हजार रन, भारतीय बल्लबाजों में यही चार हैं उनसे आगे 2

अगर आज सेंचूरियन में खेले जाने वाले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली महज 31 रन बना लेते हैं तो वे अपने 17,000 रन पूरा कर लेगें।इसी के साथ वे ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 23वें बल्लेबाज बन जाएँगे,जिसने 17,000 रन या फिर उससे बनाया है।

17,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में हो जांएगे शामिल

Advertisment
Advertisment

SAvIND: छठे वनडे में विराट के पूरे हो सकते हैं 17 हजार रन, भारतीय बल्लबाजों में यही चार हैं उनसे आगे 3

आपको बता दे, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अब तक तीनों फार्मेंट में कुल 328 मैच खेलकर 16,969 रन बना चुके हैॆ।इस बीच उनका औसत 55.45 का रहा। इसके अलावा उन्होंने 55 शतकीय पारी और 80 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं।

शीर्ष पर मौजूद सचिन तेंदुलकर

SAvIND: छठे वनडे में विराट के पूरे हो सकते हैं 17 हजार रन, भारतीय बल्लबाजों में यही चार हैं उनसे आगे 4

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। ऐसे में उनका इस लिस्ट में शीर्ष पायदान पर रहना लाजिमी है। सचिन ने अपने करियर के दौरान कुल 664 मैच खेलकर 34,357 रन बना चुके है।

विराट से आगे ये भारतीय बल्लेबाज

SAvIND: छठे वनडे में विराट के पूरे हो सकते हैं 17 हजार रन, भारतीय बल्लबाजों में यही चार हैं उनसे आगे 5

इस लिस्ट में सचिन के बाद दूसरे पायदान पर राहुल द्रविड़ (24208 रन) और तीसरे पायदान पर (18,575 रन) मौजूद है। इसके अलावा चौथे स्थान पर विराट कोहली (17253 रन) बनाकर डटे हुए है। ऐसे में अगर विराट कोहली आज महज 31 रन बना लेते हैं तो वे ऐसा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे।