In the T20 World Cup 2022 if these 3 players performed poorly then they will be out from Team India

अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022 ) का आगाज भी 16 अक्टूबर से हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पहले चरण में क्वालीफाइंग मैच खेले जा रहे हैं। इसके बाद 22 अक्टूबर से बड़ी टीमों के मैच शुरू होंगे।

वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो भारत के स्क्वॉड में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके फॉर्म को लेकर सवालिया निशान खड़े हैं। अगर उन्होंने इस विश्व कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उनका टीम इंडिया से पत्ता हमेशा के लिए कट सकता है। आइये जानते हैं, उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में।

Advertisment
Advertisment

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

इस लिस्ट में पहला नाम अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का है जिनका टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022 ) के बाद टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। इस टूर्नामेंट में भुवी को डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि वो आउट ऑफ़ फॉर्म होते जा रहे हैं। हाल ही में खेली गई एशिया कप 2022 में भुवी का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा था।

वहीं, अगर उन्होंने इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। खासकर टी20 फॉर्मेट से क्योंकि अब टीम में दीपक चाहर, आवेश खान और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में भुवी का टीम में बने रहना भी मुश्किल है। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए कुल 79 टी20 मुकाबले खेले हैं और 7.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 85 विकेट अपने नाम किये है।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है जिनका टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। पिछले कुछ मैचों में चहल के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। खासकर एशिया कप 2022 में। यह खिलाड़ी विकेट तो निकाल रहा है लेकिन रन भी काफी खर्च कर रहा है।

एशिया कप 2022 में चहल ने 4 मुकाबलों में 7.93 की इकोनामी रेट से 4 विकेट झटके थे जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में भी चहल का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था। कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। पहले मैच में उन्होंने 12.60 की इकोनॉमी से 42 रन लुटाते हुए मात्र 1 विकेट ही झटक सके थे। बता दें कि यह खिलाड़ी भारत के लिए अब तक कुल 66 टी20 24.33 के औसत से 83 विकेट झटक चुका है।

हर्षल पटेल

harshal Patel

इस लिस्ट में तीसरा नाम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का है जिनका टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद ही अच्छी की थी लेकिन अब उनकी फॉर्म गिरती जा रही है। पिछले कुछ मैचों में वो फ्लॉप साबित हुए हैं। एशिया कप 2022 में वो चोट की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने के बाद से ही वो रन लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले टी20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना कोई विकेट हासिल किये, 49 रन लुटा दिए और वो भी 12.25 की इकोनॉमी से। ऐसे में अगर उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की रखनी है तो विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा बता दें कि हर्षल भारत के अब तक 21 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 9.02 की इकोनॉमी से 26 विकेट चटकाए हैं।