एक बार फिर श्रीलंका के खराब प्रदर्शन पर आपा खो बैठे श्रीलंकाई कोच हसन तिलकरत्ने, दे दी टीम को ये नसीहत 1
Indian cricketer Ravichandran Ashwin appeals during the 3rd Day's play in the 3rd and final Test match between Sri Lanka and India at the Pallekele international cricket stadium at Kandy, Sri Lanka on MOnday 14 August 2017. (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान श्रीलंकाई टीम का लगातार निराशाजनक दौर जारी है। श्रीलंकाई टीम इन टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना कर रही है। श्रीलंका टीम को भारतीय टीम के हाथों जहां गाले में खेला गया पहला टेस्ट मैच 304 रनों के अंतर से गंवाना पड़ा वहीं कोलंबो में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भी एक पारी और 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मतलब साफ है श्रीलंकाई टीम इस सीरीज में बहुत ही शर्मनाक तरीके से खेल रही है।

एक बार फिर श्रीलंका के खराब प्रदर्शन पर आपा खो बैठे श्रीलंकाई कोच हसन तिलकरत्ने, दे दी टीम को ये नसीहत 2
PC: GETTY IMAGES

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई टीम पहले दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज में पहले से ही 0-2 से पिछड़ रही है जिसके बाद पल्लेकल में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भी एक हार मुंह फैलाए खड़ी है। श्रीलंका को तीसरे टेस्ट मैच में पारी की हार से जबरदस्त संघर्ष करना पड़ रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका के बल्लेबाजों ने  बुरी तरह से निराश किया है। बल्लेबाजों के खराब खेल के कारम ही श्रीलंका टीम पर सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

एक बार फिर श्रीलंका के खराब प्रदर्शन पर आपा खो बैठे श्रीलंकाई कोच हसन तिलकरत्ने, दे दी टीम को ये नसीहत 3
PC: GETTY IMAGES

बल्लेबाजी दिखी पूरी तरह से अपरिपक्वव

श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के बुरे प्रदर्शन से उनके बल्लेबाजी कोच हसन तिलकरत्ने बहुत ही निराश हैं। हसन तिलरत्ने ने श्रीलंका के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हसन तिलकरत्ने ने कहा कि “जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपके शॉट्स बहुत ही अनमोल होते हैं। वो बहुत ही अपरिपक्वव दिखे और बहुत ही लापरवाही भरे शॉट्स खेले। हमनें इस शॉट्स को लेकर खास तरह से अभ्यास किया था खासतौर पर अश्विन और जडेजा का सामना करने के लिए… लेकिन आड़े बल्ले से खेले गए शॉट्स बहुत ही अनमोल होते लेकिन ये नहीं हो सका।” 

एक बार फिर श्रीलंका के खराब प्रदर्शन पर आपा खो बैठे श्रीलंकाई कोच हसन तिलकरत्ने, दे दी टीम को ये नसीहत 4
PC: GETTY IMAGES

टीम को वापस पाना होगा आत्मविश्वास

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही आगे हसन तिलकरत्ने ने कहा कि “टीम को इस स्थिति में वैसे तो आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्थन की जरूरत हैं । ये बहुत ही निराशाजनक दिन रहा। हमनें बहुत ही कमजोर बल्लेबाजी की। मुझे पूरा यकिन के कि लड़कों को इसका पश्चाताप होगा और वो उन्हें ये लगेगा कि वो कहां पर गलतियां कर रहे हैं। वो कल एक दूसरे और बेहतर योजना के साथ बल्लेबाजी करेंगे। ऐसी कई चीजें हो रही है जिसमें आप कह सकते हैं कि टीम अच्छा नहीं कर रही है। ये वो समय है जिसमें उन्हें वापसी के लिए आत्मविश्वास पाने की जरूरत हैं।”

एक बार फिर श्रीलंका के खराब प्रदर्शन पर आपा खो बैठे श्रीलंकाई कोच हसन तिलकरत्ने, दे दी टीम को ये नसीहत 5
PC: GETTY IMAGES