बुकी के साथ शाकिब अल हसन की चैट हुई लीक, 3 बार मैच फिक्सिंग के लिए हुई थी ये बातें 1

बांग्लादेश क्रिकेट गलियारों में मंगलवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और टेस्ट-टी20 के कप्तान शाकीब अल हसन को एक बुकी से तीन बार संपर्क होने के खुलासे के बाद आईसीसी ने 2 साल के लिए निलंबित कर दिया है।

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकीब अल हसन 2 साल के लिए निलंबित

शाकीब अल हसन पर हुए इस बड़े खुलासे के साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल सा आ गया है। आईसीसी ने शाकीब को बुकी के साथ हुए संपर्क के लिए जो आरोप तय किए उसे खुद शाकीब ने स्ववीकार भी कर लिया है।

Advertisment
Advertisment
शाकिब अल हसन

आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने शाकीब को बुकी के द्वारा संपर्क करने के बाद भी आईसीसी को जानकारी नहीं देने के आरोप में ये सजा तय की है। वैसे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने फिक्सिंग की कोशिश नहीं की है।

बुकी के साथ संपर्क करने के लिए आईसीसी ने शाकीब पर लगाया बैन

दीपक अग्रवाल नाम के बुकी ने शाकीब से एक नहीं बल्कि तीन बार संपर्क किया था। जिसमें इस बुकी ने शाकीब को इंटरनेशनल मैच के साथ ही आईपीएल और बीपीएल के मैच में भी मनाने की कोशिश की थी, हालांकि शाकीब ने कोई जानकारी नहीं दी।

शाकिब

इस तरह से तीन बार अलग-अलग समय पर बुकी ने किया संपर्क

नवंबर 2017

वॉट्सएप चैट के अनुसार बुकी ने शाकीब से तीन बार संपर्क किया जिसमें पहली बार साल 2017 नवंबर में संपर्क किया गया था। जहां वो बीपीएल में ढाका डाइनामाइट्स के लिए खेल रहे थे। जिसमें बुकी ने शाकीब से लगातार जानकारी के लिए मनाने की कोशिश की।

Injured Shakib out of series against New Zealand

जनवरी 2018

शाकीब अल हसन का पीछा दीपक अग्रवाल नाम के बुकी ने करना शुरू कर दिया और उनके साथ साल 2018 की शुरूआत में जनवरी में फिर से संपर्क किया। इस दौरान शाकीब एक त्रिकोणिय सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलााफ अच्छा प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच बने थे। इस पर शाकीब के पास एक गुप्त मैसेज आया। जिसमें उन्हें बधाई देते हुए लिखा था कि क्या हम इसमें काम करें या मैं आईपीएल का इंतजार करूं।

Advertisment
Advertisment
राशिद खान

इस मैसेज ने आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को एक बड़ा शक दिया कि काम का मतलब क्या होता है। कौन सी जानकारी शेयर करने की बात की जा रही है।

अप्रैल 2018

शाकीब का पीछा दीपक अग्रवाल ने वहीं नहीं छोड़ा और उसके बाद उसी साल अप्रैल में फिर से बुकी ने संपर्क किया। 26 अप्रैल 2018 को शाकीब आईपीएल में सनराईजर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उतरने वाले थे। बुकी अग्रवाल ने मैसेज कर शाकीब से टीम में चयन की जानकारी मांगी थी। बात के दौरान शाकीब ने ये भी कहा कि वो अग्रवाल से मिलना चाहते हैं।

बुकी के साथ शाकिब अल हसन की चैट हुई लीक, 3 बार मैच फिक्सिंग के लिए हुई थी ये बातें 2

इसको लेकर आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि उस दिन उन्हें मि. अग्रवाल से एक वॉट्सएप संदेश मिला, जिसमें पूछा गया कि क्या कोई विशेष खिलाड़ी उस दिन के मैच में खेलने वाला है यानि साफ है अंदर की खबर मांगी गई।