स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सीनियर टीम ने देश का बढ़ाया मान, लेकिन अगले ही दिन A टीम को करना पड़ा एक शर्मनाक हार का सामना 1
©Associated Press

एक तरफ जहाँ विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक श्रृंखला अपने नाम की, वही दूसरी और टीम इंडिया ए को 15 अगस्त जैसे यादगार और बहुत ही ख़ास दिन पर एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जी हाँ ! इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बेच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की अनधिकारिक टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी हैं और दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 12 से 15 अगस्त के बीच एल सी डीविलियर्स के मैदान पर खेला गया.

कैसा रहा पूरा मैच 

Advertisment
Advertisment

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सीनियर टीम ने देश का बढ़ाया मान, लेकिन अगले ही दिन A टीम को करना पड़ा एक शर्मनाक हार का सामना 2

टेस्ट मैच की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका के टॉस जीतने के साथ हुई और टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ए की टीम के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ज्यादा कुछ बड़ा करने में नाकाम रही और नात्र 346 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ स्टेफेन कुक ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाये. इंडिया ए के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और शाबाडी नदीम सबसे ज्यादा चार-चार विकेट लेने में सफल रहे.

दक्षिण अफ्रीका ए के पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में बहुत ही शर्मनाक खेल का परिचय दिया और पूरी टीम मात्र 120 रनों पर सिमट गयी और पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने 226 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. टीम के लिए श्रेयस अय्यर 31 ने सबसे ज्यादा रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका ने बनाया दबाव 

Advertisment
Advertisment

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सीनियर टीम ने देश का बढ़ाया मान, लेकिन अगले ही दिन A टीम को करना पड़ा एक शर्मनाक हार का सामना 3

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया और 220/5 का स्कोर बनाया अपनी दूसरी पारी घोषित की. दूसरी पारी में टीम के कप्तान एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाये और इंडिया ए के लिए नवदीप सैनी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किये.

इंडिया ए की टीम को मैच जीतने के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम मात्र 211 रनों के मामूली से स्कोर पर ही सिमट गयी. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ जिम्मेदारी के साथ खेल नहीं दिखा पाया. टीम के कप्तान करुण नायर {15 और 30} दोनों पारियों में निराश किया. इंडिया ए की टीम पहला टेस्ट मैच 235 रनों के बड़े अंतर से हर गयी.

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सीनियर टीम ने देश का बढ़ाया मान, लेकिन अगले ही दिन A टीम को करना पड़ा एक शर्मनाक हार का सामना 4

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका ए : 346 और 220/5 {कुक 120, सिराज 61/4}

इंडिया ए: 120 और 211 {अंकित 46, डाला 36/5}

परिणाम: दक्षिण अफ्रीका ए की टीम 235 रनों से हारी.

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सीनियर टीम ने देश का बढ़ाया मान, लेकिन अगले ही दिन A टीम को करना पड़ा एक शर्मनाक हार का सामना 5

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.