INDvAUS: चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीएनसीएस ने जारी की टिकट की कीमते, जाने कैसे और कितने के खरीद सकते हैं मैच टिकट 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते रविवार, 17 से पांच वनडे मैच और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का आजग होने जा रहा हैं. इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल 10} की समाप्ति के बाद लगभग तीन महीनों के एक लम्बे अन्तराल के बाद एक बार घरेलू मैदानों पर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलेंगी.

चेन्नई से होगा आगाज 

Advertisment
Advertisment

INDvAUS: चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीएनसीएस ने जारी की टिकट की कीमते, जाने कैसे और कितने के खरीद सकते हैं मैच टिकट 2

भारतीय घरेलू सत्र का सबसे पहला मुकाबला चेन्नई के एम चिंदबरम, स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेंगा. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मुकाबला रविवार, 17 सितम्बर को खेला जायेंगा. जहाँ दोनों ही टीमें एक जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगी. गुरूवार, 7 सितम्बर को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {बीसीसीआई} द्वारा घरेलू कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब दस दिन का समय भी नहीं रह गया हैं. ऐसे में तमिलनाडु क्रिकेट संघ {टीएनसीए} ने चेन्नई में होने वाले पहले मुकाबलें के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं.

10 तारीख से मिलेंगा टिकट 

Advertisment
Advertisment

INDvAUS: चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीएनसीएस ने जारी की टिकट की कीमते, जाने कैसे और कितने के खरीद सकते हैं मैच टिकट 3

चेन्नई में होने वाले पहले मैच के लिए टिकट की खरीदी रविवार, 10 सितम्बर से शुरू कर दी जाएँगी. इसका ऐलान तमिलनाडु क्रिकेट संघ {टीएनसीए} द्वारा कर दिया गया हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टीएनसीए ने टिकट की स्टार्टिंग प्राइज 1200 रुपये के मूल्य से की हैं, जबकि अन्य टिकेट के प्राइज 2400, 4800 और 8000  रहेंगे.

हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के टिकट की कीमत 12,000 रूपये से शुरू होगी, जबकि पवेलियन लॉन की टिकट की कीमत का मूल्य 8,000 रूपये रखा गया हैं. सभी फैंस टिकेट की ऑनलाइन खरीदी भी कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकेट की खरीदी (bookmyshop.com) पर की जा सकती हैं. साथ ही इस बार चेन्नई के मैदान में तीन नए स्टैंड्स भी दिखाई देंगे. यह स्टैंड्स ”I”, ”J” और ”K” हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि {GST} लागू हो जाने के कारण मैच टिकट की कीमते काफी बढ़ गयी हैं. GST के लागू होने के कारण टिकट की कीमते लगभग 450 रूपये बढ़ गयी हैं.

दो दलों में आएँगी ऑस्ट्रेलियाई टीम 

INDvAUS: चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीएनसीएस ने जारी की टिकट की कीमते, जाने कैसे और कितने के खरीद सकते हैं मैच टिकट 4

स्टीव स्मिथ की अगुवाई में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट दो दलों में भारत पहुंचेगी. एक दल शुक्रवार, 8 सितम्बर को भारत आयेंगे, जबकि के खिलाड़ी शनिवार {9 सितम्बर} भारत पहुंचेगे.

इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला फरवरी – मार्च के महीने में भी भारत दौरे पर आयी थी, जहाँ विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत का स्वाद चखा था. इस बार भी टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.