INDvBAN, दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 1

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। दो मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच अंतिम मैच डे-नाइट होगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच को पारी और 130 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच को अपने नाम कर भारत जहाँ सीरीज जीतने चाहेगा वहीं बांग्लादेश की नजर भारत पर पहली टेस्ट जीत हासिल करने पर होगी।

दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक दिन

INDvBAN, दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश ने जीता टॉस, इस प्रकार हैं दोनों टीमें 2

भारत के साथ ही बांग्लादेश के लिए भी यह ऐतिहासिक दिन है। अफगानिस्तान और आयरलैंड को छोड़ दें तो अभी तक सिर्फ भारत और बांग्लादेश ने ही डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला था। आज उनकी शुरुआत हो रही है।

Advertisment
Advertisment

अभी तक 11 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं। इसकी शुरुआत 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच के साथ हुई थी। पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 टेस्ट खेले हैं। 11वां डे-नाइट टेस्ट इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था।

बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश

बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले टेस्ट में मोमिनुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। यहाँ की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए खास मदद रहती है और पिंक बॉल से तेज गेंदबाज को मदद मिलने की उम्मीद है।

पहले मैच में हार के बाद बांग्लादेश टीम दो बदलाव किये गये हैं। मेहदी हसन और तैजुल इस्लाम की जगह टीम में अल अमीन हुसैन और नईम को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है।

इस प्रकार है प्लेइंग इलेवन

भारत: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (w), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (c), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (w), नईम हसन, अबू जैद, अल-अमीन हुसैन, एबादत हुसैन