IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला अब अपने दूसरे मैच की ओर रुख कर चुकी हैं. दिल्ली टी ट्वेंटी जीतकर मेजबान भारतीय टीम के हौसले एकदम बुलंद दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर हम सभी ने देखा था, कि कैसे टीम इंडिया ने ना सिर्फ मुकाबला जीता बल्कि दिग्गज आशीष नेहरा को एक यादगार विदाई भी दिलाई.

नेहरा जी को विद्दै तो मिल गयी, लेकिन श्रृंखला अभी समाप्त नहीं हुई हैं. अभी भी दो बड़े मैच बाकी हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला शनिवार, 4 नवम्बर को राजकोट के एससीए स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ विराट एंड कंपनी टी किवी टीम के खिलाफ पहली बार टी ट्वेंटी श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

Advertisment
Advertisment

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन ग्याराह खिलाड़ियों के नाम के बारे में बतायेंगे, जो राजकोट में प्लेयिंग XI का हिस्सा हो सकते हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया की संभावित XI पर:-

शिखर धवन 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन के कंधो पर ही रहेंगी. दिल्ली में धवन का प्रदर्शन बेहद ही काबिले तारीफ रहा था. टीम को एक तेज शुरुआत दिलाने में शिखर ने पूरी मदद की थी और 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. राजकोट में भी गब्बर अपना रोद्र रूप दिखाने को एक बार फिर से बेताब रहेगे.

रोहित शर्मा 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 3

शिखर धवन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी टीम के उपकप्तान और शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के ऊपर रहेंगी. दिल्ली में भी रोहित के बल्ले की पूरी गरज देखने को मिली थी और उन्होंने शानदार 80 रनों की पारी खेली थी. जब से रोहित को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया हैं, तब से उनकी बल्लेबाजी में चार चाँद लग गये हैं.

विराट कोहली (कप्तान)

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 4

कप्तान की भूमिका में हर बार की तरह इस बार भी इस बार भी दिग्गज विराट कोहली ही दिखाई देंगे. मौजूदा समय में विराट कोहली ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी शानदार कप्तानी से सभी का दिल जीता हैं. राजकोट में कोहली जरुर श्रृंखला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

दिनेश कार्तिक 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 5

जी हाँ ! राजकोट में टीम में यह एक सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं. टीम में श्रेयस अय्यर के स्थान पर अनुभवी दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्याराह में मौका दिया जा सकता हैं. इसकी एक बड़ी वजह राजकोट का मैदान दिनेश कार्तिक का होम ग्राउंड होना बन सकता हैं.

आईपीएल में दिनेश कार्तिक गुजरात लायंस से खेलते हैं और इस कारण यह उनका घरेलू मैदान भी हैं. ऐसे में कप्तान विराट जरुर उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे.

एमएस धोनी {विकेटकीपर}

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 6

विकेटकीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का कार्यभार अनुभवी और टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर रहेंगा. दिल्ली में टी ट्वेंटी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का स्ट्राइक रेट 350 का रहा था और अपनी चतुराई भरी कीपिंग से भी धोनी ने सभी का ध्यान खिंचा था. राजकोट में भी धोनी टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे.

अक्षर पटेल 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 7

स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार लोकल बॉय अक्षर पटेल सँभालते हुए दिखाई देंगे. दिल्ली में हुए टी ट्वेंटी मुकाबलें में अक्षर पटेल ने अपनी दमदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था. अक्षर ने ना सिर्फ मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की थी, बल्कि दो किवी बल्लेबाजो का शिकार भी किया था. राजकोट में भी अक्षर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

युजवेंद्र चहल 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 8

अक्षर पटेल के साथ दूसरे स्पिन गेंदबाज के तौर पर युवा खिलाड़ी युजवेंद्र चहल दिखाई देंगे. जब से चहल ने देश के लिए टी ट्वेंटी क्रिकेट खेलना शुरू किया हैं, तब से उनका प्रदर्शन देखते ही बनता हैं.

टी ट्वेंटी मैच में उनके बिना मैदान पर उतरने का ख्याल भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट के जहन में नहीं आता. अब देखना यह बड़ा ही दिलचस्प रहेगा, कि राजकोट में चहल कैसा प्रदर्शन करते हैं.

हार्दिक पंड्या 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 9

तेजी के साथ रन बनाने की जिम्मेदारी ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या निभाते हुए दिखाई देंगे. दिल्ली में हार्दिक अपने बल्ले से कोई चमक नहीं छोड़ सके थे, लेकिन बतौर फील्डर एक अद्दभुत कैच पकड़कर हार्दिक ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. गुजरात का होने के नाते यह हार्दिक पंड्या का घरेलू मैदान भी कहा जा सकता हैं.

भुवनेश्वर कुमार 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 10

बल्लेबाजी और स्पिन डिपार्टमेंट के बाद अब बारी आती हैं, तेज गेंदबाजी की. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी और आक्रमण की कमान शानदार लय में चल रहे भुवनेश्वर कुमार ही सँभालते हुए दिखाई देंगे.

भुवी पिछले काफी समय से लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और टीम को चैंपियन बनाने में उन्होंने अपना पूरा पूरा योगदान दिया हैं. इस बार सभी की नजरे उन्ही पर बनी रहेंगी.

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 11

भुवनेश्वर कुमार के साथ बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिखाई देगे. आशीष नेहरा के सन्यास के बाद अब टी ट्वेंटी क्रिकेट के डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करने का सारा जिम्मा अब बुमराह के युवा और जोशीले कंधो पर आ गया हैं.

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता हैं. आशा करते हैं, कि आगे भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली ही रहेंगा.

मोहम्मद सिराज 

IND v NZ: राजकोट में भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, पहली बार भारत के लिए खेलेगा यह युवा खिलाड़ी 12

जी हाँ ! न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्याराह में एक दूसरा बड़ा बदलाव मोहम्मद सिराज के रूप में देखने को मिल सकता हैं. आशीष नेहरा के सन्यास के बाद टीम में एक स्थान खाली हो गया हैं और मौजूदा समय में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बढ़िया फॉर्म में हैं. ऐसे में राजकोट में उनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू देखने को मिल सकता हैं.

                 SportzWiki की खास पेशकश वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद रहने वाले खिलाड़ी:- 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.