IND vs AFG head to head asia cup 2022

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 का पांचवां मुकाबला 8 सितम्बर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सुपर 4 में अफ़ग़निस्तान ने अब तक एक मुकाबला खेला है जहाँ श्रीलंका ने अफ़ग़ान टीम को 4 विकेट से हराया था तो वहीं, टीम इंडिया ने सुपर 4 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और इन दोनों में भारत को करारी मात मिली है। पहले पाकिस्तान के हाथों और इसके बाद श्रीलंका से। ऐसे में भारतीय टीम फ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर ही हो चुकी है।

मतलब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, अगर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर लेती है तो इस बात की उम्मीद है कि रोहित एंड कम्पनी के लिए फ़ाइनल में जगह बनाने की गुंजाईश है। ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से जुड़े हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

IND vs AFG, HEAD TO HEAD

IND vs AFG, HEAD TO HEAD

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं, एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप में भारत और अफगानिस्तान का 3 सामना हुआ है। तीनों ही मैच जीतकर साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहला टी20 मुकाबला साल 2010 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 और 2021 में टीम इंडिया ने क्रमश: 23 और 66 रनों से अफगानिस्तान को मात दी थी।

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज़, समनुल्लाह शिनवारी, फरीद अहमद मलिक, उस्मान गनी, राशिद खान

Advertisment
Advertisment