IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है। दोनों ही टीमों को विश्व कप 2019 से बाहर होना पड़ा था। भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप सेमीफाइनल के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला वनडे मुकाबला भी होने वाला है।

कब और कहां होगा मुकाबला?

IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 2

Advertisment
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से होगी। इस मैच के लिए टॉस एक बजे होगा।

कैसी होगी पिच?

IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 3

मुंबई की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए आसान रहती है। इसके साथ ही पिच में उछाल भी होता है। यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन जल्द ही विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने उस मैच में 240 रन बना दिए थे। टीम ने उस मैच को अपने नाम किया था और इस मुकाबले में भी 325 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 4

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड है लेकिन मुंबई में ऐसा कुछ नहीं है। वहां मौसम सुहाना बना हुआ है और यह क्रिकेट मैच के लिए सबसे बेहतरीन मौसम भी होता है। 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

शाम ढ़लने के बाद तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ सकती है। आसमान में थोड़े बहुत बादल जरूर होंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। रात होने के साथ ओस भी आ सकती है और इसका मैच पर असर पड़ सकता है।

कहां होगा प्रसारण?

IND vs SL, तीसरा टी-20: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स-1 पर यह मैच आप अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। वहीं स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी पर आप इस मैच को हिंदी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही जियो टीवी पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी।

वनडे क्रिकेट में आमने-सामने

IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 5

मैच: 137

भारत: 50

ऑस्ट्रेलिया: 77

बेनतीजा: 10

संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS, पहला वनडे: कब और कहां होगा मुकाबला, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? 6

भारतीय टीम के शिखर धवन को सलामी बल्लेबाजी का मौका दे सकती है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने जरुर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके साथ ही मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और नवदीप सैनी को बाहर रखा जा सकता है।

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मार्नस लाबुशेन को वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसे में पीटर हैंड्सकॉम्ब को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इसके साथ ही जोस हेजलवुड के भी टीम से बाहर रखा जा सकता है।

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मारनस लेबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर,  एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा