भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान ने कर दिया अपने संन्यास का ऐलान, फैंस सदमे में 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हाल ही में खत्म हुई जिसके बाद आज यानि 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जानी है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. ऐसे में आगामी मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने 17 साल लम्बे करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है.

टिम पेन ने कहा डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया

पूर्व कप्तान टिम पेन ने आज अपने डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दायें हाथ के विकेट बल्लेबाज़ी टिम पेन लम्बे समय से शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हुए नज़र आते रहे है. शील्ड क्रिकेट में पेन अपनी टीम के सबसे सफल विकेटकीपर साबित होते है. अपने लगभग 17 साल लम्बे डोमेस्टिक करियर को पेन ने अलविदा कहते हुए अपना आखरी मुकाबला खेल लिया है.

पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनो ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके है. इसके साथ ही उन्होंने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की है. साल 2009 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले पेन अभी के लिए टीम से बाहर चल रहे है. बता दें उन्होंने अपना आखरी वनडे मुकाबला साल 2018 में खेला था जबकि टेस्ट मुकाबला साल 2021 में भारत के खिलाफ खेला था.

टिम पेन का क्रिकेट करियर

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही कप्तान ने कर दिया अपने संन्यास का ऐलान, फैंस सदमे में 2

21 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट मुकाबले खेले है. जिनमें उन्होंने 32 से ज्यादा की औसत से 1535 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पेन ने 153 मैच में 29.56 की औसत से 6445 रन बना चुके हैं. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 3 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं. लिस्ट-A क्रिकेट में पेन ने 136 मैच खेले हैं और 33.36 की औसत से 3971 रन बना चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 71.56 का रहा है. टी-20 क्रिकेट में मार्श 81 मैच खेले और 22.87 की औसत से 1647 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. टिम पेन को आईपीएल में भी पुणे वारियर के लिए 2 मैच खेले है. इसके अलावा पेन ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 23 टेस्ट मैच में से 11 में जीत दिलवाई है.