भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक ने टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 17 मैच से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बस कुछ देर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

सीरीज के पहले मुकाबले में आज भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी तो वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे. इस मुकाबले में से थोड़ी देर पहले टॉस की प्रकिया भी पूरी हुई जिसमें पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

हार्दिक ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी

भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक ने टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर 2

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला बस कुछ देर में शुरू होने वाला है. मैच से पहले टॉस प्रकिया के दोनों कप्तान मैदान पर आये. रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गयी है. तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बार फिर स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे है.

हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछाला और सिक्का उन्ही की झोली में गिरा. जिसके बाद बिना कोई देरी किये कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. भारत के लिए जहाँ टेस्ट सीरीज के बाद आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए इस वनडे सीरीज काफी अहम है तो वही कंगारू टेस्ट के बाद अब वनडे में जीत के इरादे से मैदान में उतर रही है.

कंगारुओं का पलड़ा रहेगा भारी

भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, कप्तान हार्दिक ने टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर 3

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 143 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है. ऑस्ट्रेलिया इस दौरानपलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है. 143 मुकाबलों में टीम इंडिया ने सिर्फ़ 53 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम 80 जीत के साथ काफी आगे है जबकि 10 मुकाबलों का कोई रिजल्ट नहीं आया है.

अगर भारत के घरेलू मुक्बलों की बात करे तो उसमें भी ऑस्ट्रेलिया आगे नजर आती है. भारतीय जमीन पर खेले गये मुकाबलों में भारत ने 29 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर 383 रन है अभी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा स्कोर 389 रन रहा है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोनिस, एडम जंपा, सीन एबोट.