भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 19 मार्च को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. विशाखापत्तनम के स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में ही नजर आएगी.
सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ टीम इंडिया 1-0 से बढ़त से आगे है. ऐसे में आज टीम में पिछले मैच में जीत के बावजूद ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जिसमें बाद फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को जमकर लताड़ लगा रहे है.
ईशान किशन को किया बाहर तो रोहित पर भड़के फैंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टीम वापसी की. उन्होंने मैदान पर उतरते ही प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल को शामिल करते हुए शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को टीम से बाहर कर दिया.
दूसरे वनडे मैच से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस रोहित शर्मा पर दोस्त के साथ दगाबाजी करने का इल्जाम लगते हुए नजर आ रहे है. एक फैंस ने रोहित पर गुस्सा निकालते हुए ट्विटर पर लिखा कि आपको ईशान किशन को बाहर निकालने पर शर्म आना चाहिए, वहीं दूसरे यूजर ने मीम्स के जरिए अपनी बात जाहिर करते हुए कहा ‘‘वाह मित्र क्या क्या मित्रता निभाई हैं.”
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
Shame on you Rohit for dropped ishan 🐷🤬🤬🤬🤬🤬🤬🤬
— UP85¹⁸ (@Koh_li18) March 19, 2023
दोस्त की पीठ में छूरा घोपा है pic.twitter.com/fdKsFvScz7
— javed ansari (@javedan00643948) March 19, 2023
Rohit Sharma comes in and dropped @ishankishan51 . why the hell @surya_14kumar is still in the team despite failing again and again in ODIs.
Mumbai lobby at its best#INDvsAUS #BCCI
— Siddharth (@siddies10) March 19, 2023
Ishan Kishan to r0hit ~ pic.twitter.com/31WFZysiAD
— ͏ ͏ ͏ ͏͏ ͏͏ ͏ ͏ ͏͏͏ ͏ ͏͏ ͏ ͏͏͏ ͏ ͏ ۣ𝐀 𝐑 𝐔 𝐍 🛡 (@Itz_Aruntwitzz) March 19, 2023
Can we replace Surya kumar yadav by ishan kishan atno.4?#AskStar
— Suresh Rao (@SureshR94184105) March 19, 2023
Ishan Kishan to Rohit Sharma:
Bhaiya saale ki shadi thoda aur ruk kee aate na ek hi to sala hai apka
— ً (@SarcasticCowboy) March 19, 2023