भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चूका है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. शुरुआत मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से भारतीय टीम बढ़त बना चुके है. आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है.
वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए टीम इंडिया के लिए दूसरे मुकाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा करना काफी आत्म-विश्वास से भरा साबित होगा. तो ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के साथ टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. तो आइये नजर डालते है दूसरे वनडे मुकाबले में संभावित प्लेइंग 11 पर:
IND vs AUS: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगी. टीम में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा टीम में वापसी करते हुए नज़र आयेंगे. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में पिछले मुकाबले में शतक जड़ कर शानदार फॉर्म में वापसी कर चुके है.
रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आयेंगे. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भले ही फ्लॉप हो गये हो लेकिन उनका पिछले प्रदर्शन देखते हुए कप्तान उन्हें प्लेइंग 11 में जरुर मौका देंगे.
मिडिल आर्डर में होंगे ये खिलाड़ी
नंबर तीन पर एक बार फिर से विराट कोहली पारी को सँभालते हुए नजर आयेंगे. नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कोहली कई मैच विनिंग पारियाँ खेल चुके है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे आंकड़ो के साथ दूसरे वनडे में भी टीम को दिलवाते नजर आयेंगे. नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके लेकिन अपने दिन पर वो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है.
नंबर पांच पर आपको पिछले मैच के हीरो केएल राहुल खेलते हुए नज़र आयेंगे. पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ राहुल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दूसरे वनडे में भी राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
ये आलराउंडर होंगे टीम में शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में नंबर छः पर एक हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आयेंगे. आलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा टीम इंडिया की ताकत साबित हो रहे है. टेस्ट मैचों के बाद जडेजा ने पहले वनडे में भी प्लेयर ऑफ़ दी मैच का आवर्ड अपने नाम किये. वही हार्दिक पांड्या ने गेंद से किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट अपने नाम किये. दोनों ही खिलाड़ियों गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए मैच को जीतने में अहम भूमिका निभा सकते है.
कुछ ऐसा होगा गेंदबाज़ी आक्रमण
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी एक बार फिर मोहम्मद शमी के कंधो पर नजर आएगी. शमी ने पहले वनडे में विकेट चटका कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उनके साथ मोहम्मद सिराज भी अपनी आग उगलती गेंदों से कहर ढाते नज़र आयेंगे.
तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर करते हुए उमरान मलिक को टीम में मौका दिया जा सकता है. भारत के सबसे तेज़ गेंदबाजों में से एक उमरान अपनी गति से कंगारू बल्लेबाजों को काफी परेशान करने का दम रखते है. वही पर स्पिन गेंदबाज़ी के लिए टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी होती दिखाई दे रही है.
IND vs AUS: दूसरे वनडे मुकाबले के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.