IND vs AUS 2nd t20i Jasprit Bumrah and Hardik Pandya practicing off spin

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में खेला जाने वाला है। दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस प्रक्रिया 6:30 बजे होना था लेकिन इसमें रुकावट आ गई है। इस दौरान मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया जिसमे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। बता दें पहले बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि मैदान गीला होने के चलते टॉस 7 बजे के बाद होगा लेकिन अब यह जानकरी सामने आ रही है कि टॉस 8 बजे के बाद होगा।

बुमराह-हार्दिक बने स्पिनर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपूर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में खेला जाने वाला है लेकिन मैदान गीला होने के चलते टॉस 8 बजे के बाद होगा। इसी बीच मैदान पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया जिसमे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। इन दोनों ने आर अश्विन के साथ ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी की। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

IND vs AUS, HEAD TO HEAD

IND vs AUS, HEAD TO HEAD

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के आंकड़ों पर बात की जाये तो यह दोनों टीमें या 24 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाज़ी मारी है। अगर भारतीय मैदान की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं. इसमें से चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है तो वहीं आखिरी मैच को मिलाकर इतने ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।